The Lallantop

पिता ने बेटी को नहर में फेंककर कहा- 'बाय-बाय', वो जिंदा लौटी तो बोली- 'उनको छोड़ दो'

पीड़िता की उम्र 17 साल है. उसने बताया कि बीती 29 सितंबर को उसके पिता ने उसे नहर में फेंक दिया था. उसने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. घटना को 70 दिन से ज्यादा बीत गए हैं. परिवार समेत सभी को लगा था कि लड़की की मौत हो चुकी है, लेकिन लड़की जिंदा है.

Advertisement
post-main-image
29 सितंबर की रात लड़की के पिता ने रस्सी से हाथ बांधकर उसे नहर में धक्का दे दिया था. (फोटो- आजतक)

पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक लड़की को हत्या के इरादे से नहर में फेंक दिया गया था. इसके बाद लड़की के परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को लगा होगा कि लड़की मर चुकी है. लेकिन दो महीने बाद वो जिंदा लौटी और पुलिस को सब बताया. पता चला कि लड़की को नहर में फेंकने वाला कोई और नहीं उसका पिता ही था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़िता की उम्र 17 साल है. उसने बताया कि बीती 29 सितंबर को उसके पिता ने उसे नहर में फेंक दिया था. उसने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. घटना को 70 दिन से ज्यादा बीत गए हैं. परिवार समेत सभी को लगा था कि लड़की की मौत हो चुकी है, लेकिन लड़की जिंदा है. वो खुद पुलिस के पास पहुंची और मानवाधिकार कोर्ट में पेश हुई. वो अपने पिता को रिहा करने की गुहार भी लगा रही है.

आजतक से जुड़े अक्षय कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया,

Advertisement

“लड़की पूरी तरह जिंदा और सुरक्षित है. उसने खुद बताया कि जब उसके पिता ने उसे नहर में फेंका तो आगे जाकर उसका हाथ एक लटकते सरिए (लोहे की रॉड) में अटक गया. किसी तरह उसने बड़ी मुश्किल से खुद को बाहर निकाला और अपनी जान बचाई. वो नाबालिग है, इसलिए हमने उसे मानयोग अदालत में पेश किया और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. लड़की ने बताया कि दो महीने तक वो सदमे में थी, इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया. वो अभी ये नहीं बताना चाहती कि इस दौरान वो कहां-कहां रही. आगे की जांच जारी है.”

वहीं मीडिया के सामने आई लड़की ने कहा,

“पापा ने मुझे हाथ बांधकर नहर में फेंक दिया था. मैं आगे बह रही थी, तभी मेरा हाथ एक लटकते सरिए में अटक गया. बहुत मुश्किल से मैं बाहर निकली. अब मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती… मैं अपनी बुआ के साथ रहना चाहती हूं.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का पिता सुरजीत सिंह बेटी पर शक करता था. 29 सितंबर की रात उसने उसके हाथ रस्सी से बांधे और बेरहमी से नहर में धक्का दे दिया. उसने इस हैवानियत का वीडियो भी बनाया, जो बाद में वायरल हो गया. वीडियो में वो कहता सुनाई दे रहा है, “चल मर”, और बेटी को नहर में फेंक देता है. पत्नी चीखकर मदद मांग रही थी, तब उसने कहा, “मरने दे.”

जब लड़की पानी के तेज बहाव में बहने लगी तो उसने तंज कसते हुए कहा, “बाय-बाय.” घटना के बाद लड़की के चचेरे भाई की शिकायत पर फिरोजपुर सिटी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. मर्डर का केस दर्ज किया और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तब से वो सेंट्रल जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में है.

पिता को रिहा करने की मांग की

हालांकि लड़की ने प्रशासन से अपने पिता को रिहा करने की मांग की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा, “मेरी छोटी बहनों का अब कोई सहारा नहीं बचा है."

वहीं उसने अपनी मां पर आरोप लगाया कि हमले के वक्त मां ने नशे में धुत पिता को और भड़काया था. साथ ही उसने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है, क्योंकि उसे अपने रिश्तेदारों पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.

वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?

Advertisement