The Lallantop

पुणे में बस में महिला का रेप करने के आरोपी पर 1 लाख का इनाम, पुलिस ने जारी की फोटो

37 साल के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की फोटो जारी करते हुए पुणे पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. मामले में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम का बयान भी सामने आया है. कदम ने कहा कि आरोपी घटना से पहले कई बस स्टैंड पर गया था. इस मामले में और क्या जानकारी सामने आई है?

post-main-image
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 351 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली है. (फोटो- X)

महाराष्ट्र के पुणे में MSRTC की एक बस के अंदर महिला के साथ रेप के आरोपी की पुलिस ने फोटो जारी की है (Pune rape case). 37 साल के आरोपी की फोटो जारी करते हुए पुणे पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है. मामले में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम का बयान भी सामने आया है. कदम ने कहा कि आरोपी घटना से पहले कई बस स्टैंड पर गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद वो बस से भाग गया और उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शिरुर तालुका के गुनात गांव के रहने वाले दत्तात्रेय रामदास गाडे की तस्वीर जारी की है. गाडे पर पहले भी डकैती और चोरी के आरोप लग चुके हैं. पुलिस ने बताया है कि वो इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि गाडे इससे पहले भी यौन उत्पीड़न के किसी मामले में लिप्त रहा है या नहीं. पुलिस ने कहा कि लोग वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युवराज नांद्रे से 9881670659 और उपनिरीक्षक पूनम पाटिल से 8600444569 पर संपर्क कर सकते हैं. जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

पुलिस ने मामले में गाडे के कुछ दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है. यही नहीं आरोपी का पता लगाने के लिए पुणे बस डिपो और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने उस बस की जांच भी की है, जहां कथित घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने बस ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया है.

गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा?

पुणे के इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि आरोपी घटना से पहले कई बस स्टैंड पर गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद वो बस से भाग गया और उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कदम ने 27 फरवरी को स्वारगेट बस डिपो का दौरा करने के बाद पुणे पुलिस आयुक्त के कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,

“घटना 25 फरवरी सुबह करीब 6 बजे हुई. शिकायतकर्ता सुबह करीब 9 बजे पुलिस के पास आई. इस बीच तीन घंटे बीत गए थे. शिकायत मिलने के बाद, हमने आधे घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर ली. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी, जिसमें पता चला कि वो एक निश्चित लोकेशन पर गया था. उसने बस से यात्रा की है और हमने उस बस का भी पता लगा लिया है.”

कदम ने आगे कहा,

"आरोपी की पहचान होने के बाद पता चला कि वो पिछले चार-पांच दिनों में कई बस स्टैंड पर गया था. वो अच्छी तरह से तैयार कपड़े और अच्छी तरह से टक की हुई शर्ट पहनकर घूम रहा था. संभवतः ये उसकी कार्यप्रणाली का हिस्सा था. एक बार जब आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी, तो हमें और जानकारी मिल जाएगी. हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे."

गुमराह करके किया था रेप

पुलिस के अनुसार मामला 25 फरवरी सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच का है. 26 वर्षीय पीड़िता स्वारगेट बस डिपो पर अपने गृहनगर सतारा जिले जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी ने उन्हें गुमराह करके खाली खड़ी एक बस में बैठा दिया. ये बस एक सेमी-लग्जरी MSRTC बस थी. जिसमें आरोपी ने महिला के साथ कथित यौन शोषण किया. पुलिस ने बताया कि क्योंकि बस AC थी, इस वजह से इसकी खिड़कियां हमेशा बंद रहती हैं.

घटना स्वारगेट पुलिस स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई, जिसके कारण राजनीतिक और अन्य संगठनों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 351 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीेमें गठित की गई हैं. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: बस स्टैंड पर खड़ी बस के अंदर महिला से हुई रेप की घटना