The Lallantop

संसद में राहुल गांधी की चुनौती, 'PM मोदी में इंदिरा गांधी का 50% भी दम है तो बोल दें ट्रंप झूठा है'

Rahul Gandhi ने कहा कि अगर Donald Trump का दावा झूठा है, तो प्रधानमंत्री Narendra Modi संसद में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने Indira Gandhi का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को चैलेंज दिया है.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में हिस्सा लिया. (Sansad TV)

मंगलवार, 29 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दावों पर जवाब दें.

Advertisement

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि डॉनल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया. राहुल ने कहा कि अगर यह झूठ है, तो प्रधानमंत्री संसद में खड़े होकर कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज दिया कि अगर उनमें इंदिरा गांधी का 50 फीसदी भी दम है, तो आज इसी सदन में कह दें कि ट्रंप झूठे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने भारतीय वायुसेना को 'फ्रीडम ऑफ मैन्युवर' नहीं दिया और डिफेंस अताशे कैप्टन शिव कुमार ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पायलटों के हाथ बांध दिए गए और सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया कि उसके सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के बयान का जिक्र भी किया. CDS जनरल अनिल चौहान ने मई में कहा था कि जेट गिरे यह महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि क्यों गिरे यह महत्वपूर्ण हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की पूरी कवायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज बचाने के लिए है.

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले पर बात करते हुए कहा कि उस हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की खुलकर निंदा नहीं की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की तो निंदा की गई, लेकिन एक भी देश पाकिस्तान की निंदा करने के लिए सामने नहीं आया.

Advertisement
राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें
  1. राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले को 'निर्दयी, संगठित और पाकिस्तान प्रायोजित' बताया. उन्होंने शहीदों के परिवारों से मिलकर महसूस की गई पीड़ा का जिक्र किया.
  2. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार और सेना के साथ खड़े होने का संकल्प लिया, चाहे कुछ नेताओं की ओर से तंज क्यों ना आए हों.
  3. राहुल ने कहा कि अगर आप सेना से बेहतर नतीजे चाहते हैं तो उन्हें पूरी आजादी देनी होगी. उन्होंने भारतीय सेना को 'टाइगर' का दर्जा देते हुए कहा कि 'टाइगर' को आप बांध नहीं सकते.
  4. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1971 युद्ध के उदाहरण से बताया कि तब राजनीतिक इच्छाशक्ति थी, जो अब की सरकार में नहीं दिख रही.
  5. राहुल ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को बताया गया कि हमने मिलिट्री टारगेट पर हमला नहीं करेंगे और हम एस्केलेशन नहीं चाहते. राहुल ने इसे 'सरेंडर' करार दिया.
  6. उन्होंने कहा कि सरकार ने वायुसेना को दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम पर अटैक ना का निर्देश दिया, जिससे हमारे पायलट खतरे में पड़े और विमान का नुकसान हुआ.
  7. राहुल ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को 'झूठा' कहने का दम है? दरअसल, ट्रंप कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते दिखे हैं.
  8. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों ने आतंकवाद की तो निंदा की, लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. मतलब दुनिया भारत और पाकिस्तान को एक ही नजर से देख रही है.
  9. राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी विदेश नीति चुनौती थी 'पाकिस्तान और चीन को अलग रखना.' लेकिन मोदी सरकार की नीति ने दोनों को एकजुट कर दिया है.
  10. आखिर में राहुल ने कहा कि सेना का प्रधानमंत्री की छवि सुधारने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय हित में इस्तेमाल करना चाहिए. सेना का राजनीतिक फायदा के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति काम नहीं कर रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने देश को ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया है, जहां दुनिया भारत को पाकिस्तान के बराबर खड़ा कर देख रही है.

वीडियो: संसद में PoK और अखंड भारत पर क्या बोले चंद्रशेखर?

Advertisement