The Lallantop

पूजा खेडकर के परिवार का कुछ पता नहीं, किडनैपिंग केस के बाद ढूंढे नहीं मिल रहे

बर्खास्त IAS अधिकारी Puja Kedkar की फैमिली के खिलाफ Maharashtra में Kidnapping का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि खेडकर की फैमिली ने एक ट्रक क्लीनर का अपरहण किया था.

Advertisement
post-main-image
बर्खास्त IAS पूजा खेडकर (बाएं) की माता मनोरमा खेडकर (बीच में) और पिता दिलीप खेडकर (दाएं). (India Today)

महाराष्ट्र के ट्रक क्लीनर के अपहरण मामले में पुलिस को बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के परिवार वालों की तलाश है. लेकिन अभी तक नवी मुंबई पुलिस और पुणे पुलिस के हाथ खाली हैं. पूजा खेडकर के पुणे के घर से ट्रक क्लीनर को बरामद करने के तीन बाद भी उनके परिजन फरार हैं. उन्होंने कथित तौर पर अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए हैं और रविवार से कोई ऑनलाइन लेनदेन भी नहीं की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रक क्लीनर की किडनैपिंग के केस में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, माता मनोरमा खेडकर और उनके बॉडीगार्ड आरोपी हैं. दिलीप महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड अधिकारी हैं. आरोप है कि इन लोगों ने एक ट्रक क्लीनर को किडनैप कर लिया था. क्लीनर का कसूर यह था की उसका ट्रक आरोपियों की SUV से टकरा गया था.

इस मामले में नवी मुंबई ने एक केस दर्ज किया है. जबकि पुणे पुलिस ने उनके घर में दाखिल होने से रोकने के आरोप में एक अलग FIR दर्ज की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

Advertisement

"हम (पूजा खेडकर के) परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने सभी डिवाइस बंद कर दिए हैं और उनका नेटवर्क भी बंद है. अब हम बंगले के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि भागने के लिए किस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था."

एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें शक है कि आरोपी जल्द ही अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करेंगे. आरोपी जमानत मिलने तक फरार रहने की कोशिश कर सकते हैं. नवी मुंबई और पुणे पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई हैं.

13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक ट्रैफिक जंक्शन पर कथित रोड रेज की घटना हुई थी. इस दौरान एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक ने पुणे नंबर प्लेट वाली एक कार को हल्का सी टक्कर मारी. पुलिस के अनुसार, कार में सवार दो लोगों ने ट्रक ड्राइवर चंद्रकुमार चव्हाण और नवी मुंबई के तुर्भे MIDC के निवासी ट्रक क्लीनर प्रह्लाद कुमार से बहस की. आरोप है कि फिर उन्होंने कुमार को अपनी गाड़ी में डालकर पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी दी.

Advertisement

चव्हाण लगातार अपने फोन से कुमार को कॉल कर रहे थे, लेकिन कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद ट्रक मालिक विलास धेरंगे की शिकायत पर राबले पुलिस स्टेशन में एक अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्लीनर को खेडकर के घर से बरामद कर लिया था.

पिछले साल केंद्र सरकार ने पूजा को IAS से बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनका चयन रद्द कर दिया था. उन्हें धोखाधड़ी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा विकलांगता कोटा का गलत फायदा उठाने का दोषी पाया गया था. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.

वीडियो: वाराणसी में विधायक के बेटे ने घर के सामने बना दी दीवार, जमीन कब्जा करने का आरोप

Advertisement