अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत पर एक और टैरिफ बम फोड़ने वाले हैं. 5 अगस्त को ट्रंप ने कहा कि वो अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करने जा रहे हैं (Donald Trump to raise tariff next 24 hours). उन्होंने एक बार फिर भारत के रूस से तेल खरीदने का हवाला दिया. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, जो युद्ध मशीन को सपोर्ट कर रहा है.
24 घंटों में भारत पर बड़ा 'टैरिफ बम' फोड़ेंगे ट्रंप?
डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत द्वारा रूस से खरीदे जा रहे तेल का हवाला दिया. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, वो युद्ध मशीन को सपोर्ट कर रहा है.
.webp?width=360)
CNBC को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,
“भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. इस वजह से हम भारत से काफी कम बिजनेस करते हैं. भारत हमारा अच्छा ट्रेडिंग पार्टनर नहीं है, क्योंकि वो हमारे साथ बिजनेस करता है, हम उनके साथ नहीं. हमने 25 पर्सेंट टैरिफ लगाया था, पर शायद हम इसे और बढ़ाएंगे.”
इसी बातचीत में ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है अगले 24 घंटों में मैं भारत पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाऊंगा."
रूस ने लगाया ट्रंप पर आरोपउधर, रूस ने डॉनल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि अमेरिका भारत जैसे देशों पर मॉस्को के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने के लिए दबाव डाल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से ऊर्जा खरीद के चलते भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की धमकी दी थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा,
"हम कई ऐसे बयान सुनते हैं जो वास्तव में धमकियां हैं. देशों को रूस के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने के लिए मजबूर करने के प्रयास हैं. हम ऐसे बयानों को वैध नहीं मानते हैं."
उन्होंने कहा,
"हमारा मानना है कि सभी देशों को अपने ट्रेडिंग पार्टनर चुनने का अधिकार होना चाहिए. उन्हें अपने लिए व्यापार और आर्थिक सहयोग के ऐसे स्वरूपों को चुनने का अधिकार होना चाहिए जो किसी विशेष देश के हित में हो."
इससे पहले 4 अगस्त को टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप की धमकी के कुछ ही घंटों बाद भारत का जवाब आया था. इसमें सरकार ने मॉस्को से तेल खरीदने के मामले में अमेरिका के दोहरे रवैये की आलोचना की थी. रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) की आलोचना की निंदा करते हुए भारत ने कहा था कि मॉस्को के साथ पश्चिमी देशों के निरंतर और पर्याप्त व्यापार हैं. इसलिए भारत को निशाना बनाना अनुचित है.
वीडियो: 'भारत से झगड़े' पर कनाडा के कारोबारी ने ट्रंप को क्या चेताया?