The Lallantop

Tamil Nadu: प्रेग्नेंट महिला से चलती ट्रेन में यौन उत्पीड़न, मदद मांगी तो ट्रेन से बाहर फेंका!

Pregnant Woman Rape: पीड़ित महिला कोयंबटूर में कपड़ों की एक कंपनी में काम करती है. वह चित्तूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी. आरोप है कि यहां ट्रेन के अंदर दो लोगों ने कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया.

post-main-image
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- फाइल)
author-image
प्रमोद माधव

प्रेग्नेंट महिला के साथ ट्रेन में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामला तमिलनाडु के वेल्लोर का है. आरोप है कि घटना के बाद महिला को जोलारपेट्टै के पास ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आजतक की ख़बर के मुताबिक, महिला कोयंबटूर में कपड़ों की एक कंपनी में काम करती है. वह चित्तूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी. आरोप है कि यहां ट्रेन के अंदर दो लोगों ने कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया. 

जब ट्रेन जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर रुकी तो एक युवक महिला डिब्बे में चढ़ गया. महिला को अकेला देखकर उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया. महिला ने उसके यौन उत्पीड़न के प्रयासों का विरोध किया और खुद को बचाने के लिए वॉशरूम की तरफ भागी. आरोपी भी महिला के पीछे-पीछे आए. इसी दौरान युवती के चीखने की आवाज़ आई. महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया.  

बताया गया कि महिला को काफी चोटें आई हैं. उनके हाथ-पैर टूट गए हैं. सिर पर भी चोट आई है. उसे इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जोलारपेट्टै पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी का नाम हेमराज बताया गया है. बाकी आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. 

ये भी पढ़ें- "डंकी रूट पर लाखों खर्च करते हैं लेकिन एक ही साल में कमा भी लेते हैं" अवैध तरीके से अमेरिका क्यों और कैसे जाते हैं लोग?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आरोपी हेमराज हाल ही में चेन्नई की एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद ज़मानत पर रिहा हुआ था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उस पर 2022 में गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के मुंबई से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां भी ट्रेन के भीतर महिला के साथ दरिंदगी की गई थी. महिला के साथ रेप करने वाला कुली था. आरोपी मौके से भाग गया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

वीडियो: अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों पर एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया जवाब