कारों के शौकीन हैं और स्टंट देखकर थ्रिल महसूस करते हैं तो Ford Mustang के नाम से नावाकिफ नहीं होंगे. फोर्ड मोटर कंपनी की ये कार भारत में 70-80 लाख रुपये में मिलती है. लेकिन जेब में वजन हो तो कीमत की परवाह किए बिना कार लवर्स इसके शोरूम की तरफ दौड़कर जाते हैं. मॉडल देखकर ही समझ आ जाता है कि चटक लाल रंग की इस कार को लेकर यंगस्टर्स में काफी क्रेज है. ऐसे ही एक ‘क्रेजी’ कार लवर का वीडियो सामने आया है. लेकिन-लेकिन, ये शख्स जिस्म से नहीं, दिल से यंग है.
पोते ने दादा को Ford Mustang की चाबी थमा दी, ऐसी घुमाई Fast & Furious वाले बगले झांकेंगे
इंस्टाग्राम पर एक हरियाणवी दादा के वीडियो ने गदर मचाया हुआ है. 65 से 70 साल के लग रहे इन दादू ने फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) कार को ऐसा गोल-गोल घुमाया कि सड़क के साथ इंटरनेट पर भी सब धुआं-धुआं हो गया.

इंस्टाग्राम पर एक हरियाणवी दादा के वीडियो ने गदर मचाया हुआ है. 65 से 70 साल के लग रहे इन दादू ने फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) कार को ऐसा गोल-गोल घुमाया कि सड़क के साथ इंटरनेट पर भी सब धुआं-धुआं हो गया. पोते की चमचमाती फोर्ड मस्टैंग मिलते ही दादाजी ने रेसिंग मोड ऑन किया, और फिर जो हुआ उसे देखकर लगा जैसे Fast & Furious की लाइव शूटिंग हो रही हो. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दादा जी की एनर्जी और कॉन्फिडेंस लेवल अलग ही दिख रहा है.
दादाजी का कार स्टंट देख घूम जाएगा सिरइंस्टाग्राम पर देव चहल नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है. इसमें पोता अपने दादा को लाल रंग की मस्टैंग कार की चाबी पकड़ाता है और कहता है, ‘पोते के रहते हुए अगर दादा ने मौज ना ली, तो क्या किया?’ इसके बाद पोता गाड़ी आराम से चलाने की सलाह देता है. लेकिन दादाजी चाबी लेते हैं और कार को मैदान में फिरकनी बना देते हैं. चारों तरफ धूल उड़ने लगती है. इसके बाद पोता दादा से पूछता है, ‘यह क्या कर दिया?’ तो दादाजी रौबदार अंदाज में जवाब देते हैं, ‘मैं हरियाणा का जाट हूं, जब हम ट्रैक्टर चलाते थे, तो आगे वाले टायर उठाकर 2 किलोमीटर तक दौड़ाते थे!’
अब सोशल मीडिया पर दादाजी की हैवी ड्राइविंग का यह वीडियो देखकर लोगों की हंसी के साथ पसीने भी छूट रहे हैं. अवी नाम के यूजर ने दादा की जवानी की बात कहते हुए लिखा, "दादा... मैं सुना दूं अपनी जवानी के किस्से तो, ये लौंडे मेरे पांव दबाने लग जाएं."

एक यूजर ने कहा, "बापू में दम बहुत है अभी."

Gazelle नाम के अकाउंट से लिखा गया, "और थोड़ी देर हो जाती तो दादाजी लंदन में होते."

बाजीगर नाम के यूजर ने लिखा, “पुराने खिलाड़ी भी मैदान में उतर चुके हैं.”

आपका इस हैवी ड्राइविंग पर क्या है कहना, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: रील बनाने के चक्कर में गई जान, गंगा में बह गई महिला