यूपी के प्रयागराज से एक ऐसी शादी का वीडियो आया है जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं वाह क्या सीन है. बारात है. बग्गी है. बैंड-बाजा है. डीजे वाला धांसू गाना है. बाराती झूम रहे हैं. बस एक ट्विस्ट है. रथ पर दूल्हा नहीं दुल्हन सवार है.
प्रयागराज की शादी में ट्विस्ट: दूल्हे की जगह दुल्हन ने निकाली बारात, झूमते-नाचते इंटरनेट पर छा गए बाराती!
Prayagraj Wedding Twist: प्रयागराज की शादी में दुल्हन ने दूल्हे की जगह घोड़े पर सवार होकर बारात निकाली. बाराती डीजे पर थिरकते-झूमते इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. यह अनोखी बारात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक पिता का सपना पूरा होते देखने को मिला.


यही वजह है कि यह वीडियो टॉक ऑफ द टाउन बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ऐसी शादी पहली बार देखी. बारात की रीलें बन रही हैं और हर कोई तारीफ कर रहा है. सदियों से घोड़ी पर दूल्हा चढ़ता आया है. लेकिन इस बार दूल्हे की ड्रीम गर्ल खुद घोड़े पर चढ़कर उन्हें लेने जा रही है.
कहानी क्या हैआजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन तनु जायसवाल के पिता राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं. बेटा नहीं है. लेकिन उन्होंने कभी फर्क नहीं किया. पांचों को बेटे की तरह पाला. उनका सपना था कि उनकी बेटी की धूमधाम वाली बारात निकले. जैसे लड़के की निकलती है. इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बाकायदा बारात का कार्ड छपवाया और स्पेशल न्योते बांटे.
शादी के दिन कीडगंज इलाके से बारात निकली. बैंड बाजा पूरे जोश में. लोग डीजे की बीट्स पर ऐसे नाच रहे थे कि देखने वाले भी झूम जाएं. और बीच में शाही अंदाज़ में बैठी दुल्हन तनु. कभी बग्गी में बैठकर थिरकते हुए तो कभी हाथ हिलाकर सबको खुशी बांटते हुए.

दुल्हन का नाम तनु जायसवाल है. रिपोर्ट के मुताबिक़ दुल्हन तनु के कहा,
हम पांच बहनें हैं. मेरे पापा का बचपन से एक सपना था कि अलग तरह की बारात निकाली जाए जैसे एक लड़के की निकलती है. वो चाहते थे कि नया एक ट्रेंड चले जिसके कारण मेरी बारात निकली है. मैं चौथी नंबर पे हूं, 3 बहनों की शादी पहली ही हो चुकी है. मेरे पापा का पूरा सपोर्ट है, मेरे ससुराल से भी पूरा सपोर्ट है. यहां तक कि मेरे होने वाले पति को बहुत ख़ुशी हुई जब उन्हें इसका पता चला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले ऐसी शादी नहीं देखी थी. इस वीडियो में अपनी बेटी के बारात के साथ एक पिता का सपना पूरा होता दिख रहा है.
वीडियो: पिता जावेद अख्तर की दूसरी शादी को लेकर फरहान ने क्या बताया?














.webp)




.webp)

