The Lallantop

प्रयागराज में धरना दे रहे छात्रों और पुलिस में झड़प, पुलिस जबरन हटा रही; छात्र हटने को तैयार नहीं

प्रयागराज में UPPSC के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है. पुलिस आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन छात्र अपनी मांग पूरी होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रयागराज में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प. ( इंडिया टुडे)

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर RO/ARO और PCS परीक्षाओं के सैंकड़ों प्रतियोगी छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है. छात्र एक दिन में परीक्षा आयोजित करने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ा अपडेट आया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ओर पुलिस के बीच झड़प भी हुई. वे अपनी मांग पूरी होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. पुलिस द्वारा की बैरिकेडिंग तोड़ कर  छात्र धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 नवंबर की सुबह भारी संख्या में पुलिस और PAC के जवान UPPSC के दफ्तर के बाहर पहुंचे. और धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को जबरन उठाना शुरू कर दिया. हालांकि छात्र हटने को तैयार नहीं हैं. और वह लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं.  

Advertisement

प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन हटा रही पुलिस का कहना है कि उन्हें सड़क खाली करना चाहिए. अगर अनशन करना है तो निर्धारित धरना स्थल पर ही अनशन किया जाए. छात्रों को हटाने के दौरान पुलिस लाठी का प्रयोग नहीं कर रही है.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीेजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. केशव मौर्या ने कहा, 

Advertisement

बच्चों की जो मांग है उसको सरकार गंभीरता से ले रही है. और नॉर्मलाइजेशन को लेकर ही उनके सवाल हैं. छात्र और युवाओं के हितों के साथ बीजेपी हमेशा से खड़ी थी. और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों से बात करके उसका जो उचित समाधान है उसको निकालें. और बच्चों का समय पढ़ाई में लगे. आंदोलन में लगाने की जरूरत नहीं है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है. आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके.

Advertisement

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी फूलपुर में हैं. और उनके प्रयागराज जाने की भी खबर हैं. बता दें कि आज छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन है. आंदोलन कर रहे छात्रों का मानना है कि अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा कराने से पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित होती है. उनकी मांग है कि एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. ताकि सबको समान अवसर मिल सके.

ये भी पढ़ें - बिहार सरकार ला रही है पेपर लीक के खिलाफ कानून, 10 साल तक सजा हो सकती है

छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी गिरफ्तार

UPPSC के बाहर धरना कर रहे छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने 13 नवंबर को गिरफ्तार किया. ACP सिविल लाइंस श्यामजीत सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना में लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अभिषेक शुक्ला, राघवेंद्र यादव और 10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें अभिषेक और राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो: यूपीएसी प्रदर्शन के बीच Drishti IAS की होर्डिंग फाड़ने वालों पर प्रयागराज पुलिस का एक्शन

Advertisement