बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) का आखिरी शाही स्नान शुरू हो चुका है. हाथों में अस्त्र-शस्त्र, ध्वजा, ढोल, नगाड़े, डमरू और शंख. शरीर पर भभूत, आंखों में काला चश्मा, घोड़े और रथ की पेशवाई.और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ साधु-संन्यासी स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. इनकी अगुवाई अलग-अलग अखाड़ों के महामंडलेश्वर और महंत कर रहे हैं. इस दौरान इन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है.
बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान, गदा-तलवार के साथ कलाबाजी करते पहुंचे नागा संत, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
Prayagraj Mahakumbh : प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान शुरू हो चुका है. अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े साधु-संन्यासी स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचने लगे हैं. इस दौरान उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है.

शाही स्नान सुबह के चार बजे शुरू होना था. लेकिन आधा घंटे पहले यानी साढ़े तीन बजे से ही यह शुरू हो गया. सबसे पहले पंचायती अखाड़े के संतों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया. इसके बाद आवाहन अखाड़ा की बारी आई. एक-एक कर अब 13 अखाड़े स्नान करेंगे. सबका क्रम तय कर दिया गया है.
आखिरी अमृत स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे हैं. संगम जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं का रेला लगा है. प्रयागराज जंक्शन से पैदल ही लोग संगम की ओर पहुंच रहे हैं.8 से 10 किलोमीटर की दूरी लोग पैदल ही तय कर रहे हैं. भीड़ देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है. और मेला क्षेत्र के सभी रास्ते को वन वे बनाया गया है.
अमृत स्नान को लेकर अखाड़ों की प्रतिक्रिया भी आई है. जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा,
मैं विश्व कल्याण के लिए, सशक्त भारत के लिए और शिक्षित भारत के लिए पावन स्नान के लिए जा रहा हूं. हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता भी पैदा करना चाहते हैं. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गई व्यवस्था बहुत प्रशंसनीय है.
पिछले अमृत स्नान के दिन हुए हादसे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई है. भीड़ को संभालने के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं. 100 से ज्यादा नए IPS को भी मेले में तैनात किया गया है. भीड़ की निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर भी तैनात हैं. उजाला होते ही हेलीकॉप्टर की मॉनिटरिंग शुरू हो जाएगी. मेला क्षेत्र में 2750 CCTV भी लगाए गए हैं.
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में कंट्रोल रूम बनाया गया है. पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक . आखिरी अमृत स्नान के दिन अब तक 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन का अनुमान है कि आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं.
वीडियो: महाकुंभ की ट्रेन बीच में छोड़ भागा लोको पायलट, थक गया हूं....मेमो में क्या बताया?