The Lallantop

'200 करोड़ की जमीन...,' PK का नीतीश के करीबी अशोक चौधरी पर बड़ा आरोप, JDU ने हाथ खींच लिए

Prashant Kishor ने सवाल किया कि 'मानव वैभव विकास ट्रस्ट' और Ashok Choudhary की पत्नी के बीच रोजाना के बैंकिंग लेनदेन का क्या मतलब है. उन्होंने जमीन खरीद के कई सौदों पर सवाल उठाए.

Advertisement
post-main-image
प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. (YT @JanSuraaj_/X)
author-image
रोहित कुमार सिंह

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर का दावा है कि पिछले दो सालों में अशोक चौधरी और उनके परिवार ने करीब 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है. इस आरोप ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

19 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने दस्तावेज दिखाते हुए अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत ने जमीन की खरीदारी में ना सिर्फ अशोक चौधरी की पत्नी और बेटी शांभवी का नाम लिया, बल्कि उनके दामाद सायन कुणाल, समधन अनीता कुणाल और दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के परिवार से जुड़े ट्रस्ट 'मानव वैभव विकास ट्रस्ट' का भी जिक्र किया.

मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,

Advertisement

“मैं एक बात क्लियर कर दूं कि यहां जो मानव वैभव विकास ट्रस्ट है, हमारे पास उसके खिलाफ सबूत नहीं है. हम यह बता रहे हैं कि जब इनकी बेटी (शांभवी) की इंगेजमेंट हुई, उसके बाद से अचानक से मानव विकास वैभव ट्रस्ट... यह बताएं कि आपके न्यास के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन कहां से खरीदी जा रही है? यह पैसा कहां से आ रहा है?”

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस ट्रस्ट के ट्रस्टी- किशोर कुणाल की पत्नी और बेटे और अशोक चौधरी की पत्नी के बीच की डेली बैंक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड उनके पास है.

पीके ने पूछा कि ट्रस्ट और अशोक चौधरी की पत्नी के बीच रोजाना के बैंकिंग लेनदेन का क्या मतलब है. प्रशांत किशोर जमीन खरीद के इन सौदों पर सवाल उठाए.

Advertisement
  • 12 मई 2022 – पहली जमीन खरीदी गई, कीमत लगभग 3.40 करोड़ रुपये.
  • 12 मई 2022 – उसी दिन दूसरी जमीन खरीदी गई, कीमत लगभग 8.89 करोड़ रुपये.
  • 20 मई 2022 – तीसरी जमीन खरीदी गई, कीमत लगभग 3.44 करोड़ रुपये.
  • 14 अप्रैल 2022 – चौथी जमीन खरीदी गई, कीमत लगभग 7.20 करोड़ रुपये.
  • 18 जुलाई 2022 – पांचवीं जमीन खरीदी गई, कीमत लगभग 15.50 करोड़ रुपये.

JDU का क्या रुख?

इस मामले पर अशोक चौधरी की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कुछ संकेत दिए हैं. JDU नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि बेदाग रही है. उन्होंने X पर लिखा,

"माननीय मुख्यमंत्री श्री जी ने 20 वर्षों के कार्यकाल और पूरे राजनीतिक जीवन में अपनी ईमानदारी व शुचिता से राजनीति को नई परिभाषा दी है. कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो उन पर 1 पाई का आरोप साबित कर सके. जिन पर आरोप लगा है, वही जवाब दें.
नीतीश जी का मतलब जीरो टॉलरेंस."

इस पोस्ट से तो यही संकेत मिलता है कि JDU ने गेंद सीधे अशोक चौधरी के पाले में डाल दी है. पार्टी ने उनसे सभी आरोपों पर बिंदुवार सफाई मांगी है.

वीडियो: 'होटल बुक करा दूंगा...', इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement