The Lallantop

'न्यूक्लियर धमकियों को हम सहने वाले नहीं', लाल किले से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया जवाब

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए PM Narendra Modi ने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisement
post-main-image
लाल किले से देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर: DD)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Speech) ने दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि धारा 370 को हटाकर, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

हम आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे. धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया तो हमने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा,

अब भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं हैं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आ रहा है. अब ये ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा. भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे.

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

Advertisement

हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछ-पूछकर मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां मारी. पूरा हिन्दुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व भी इस घटना से चौंक गया था.

ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी. रणनीति वो तय करें, लक्ष्य वो तय करें, समय भी वो चुनें, और हमारी सेना ने वो करके दिखाया वो कई दशकों तक हुआ नहीं था. सैंकड़ों किलोमीटर तक दुश्मनों की धरती में घुसकर आतंकी हेडक्वाटर्स को मिट्टी में मिला दिया.

ये भी पढ़ें: आसिम मुनीर की धमकियों पर भारत ने पाकिस्तान को हड़काया, 'कोई हरकत की तो नतीजे दर्दनाक होंगे'

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में हो रहे प्राकृतिक हादसों के बारे में कहा,

प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है. बीते कुछ दिनों में बादल का फटना, भूस्खलन, बाढ़ जैसी आपदाओं से हम जूझ रहे हैं. पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है.

तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

वीडियो: आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी का भारत ने दिया जवाब

Advertisement