The Lallantop

किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़ी तबाही, 2 CISF जवानों समेत 33 शव बरामद, 120 घायल

किश्तवाड़ में बादल फटने के हादसे में अभी तक 33 लोगों की मौत हुई है. सीआईएसएफ के दो जवानों के शव भी बरामद किए गए गए हैं. 120 घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 37 की हालत गंभीर है.

Advertisement
post-main-image
किश्तवाड़ में बादल फटने से 33 लोगों की मौत (India Today)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई गई है. गुरुवार, 14 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा में सीआईएसएफ के दो जवानों समेत 33 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 220 लोग अभी लापता हैं और 120 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से 37 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मरुसुदर नदी उफान पर है और बहुत से लोगों के नदी में बह जाने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

किश्तवाड़ में बादल फटने से 33 की मौत

बादल फटने की ये घटना किश्तवाड़ के चिशोती (Chashoti) इलाके में हुई. इससे इलाके में भारी बाढ़ आ गई है. पानी के तेज बहाव में कई मकान, खेत और रास्तों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है. अचानक आई इस आपदा से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है.  

Advertisement

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. बचाव और राहत दलों को मौके पर भेजा जा चुका है. उन्होंने किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा से बातचीत की है और हालात की पूरी जानकारी ली है. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा से भी स्थिति पर चर्चा की है.

आपदा को लेकर जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा,

गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे हमें सूचना मिली कि किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटा है. एसआरडीएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है. सेना और एयरफोर्स की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
h
कंट्रोल रूम और हेल्पडेस्क नंबर्स जारी (India Today)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताया है. मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं. अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं.

किश्तवाड़ पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरे जिले में कंट्रोल रूम और सहायता केंद्र एक्टिव कर दिए हैं. प्रशासन ने हेल्पनाइन नंबर्स भी जारी किए हैं.  

वीडियो: कुछ घंटे की बारिश में ही नदी बन गई दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कें

Advertisement