बिहार में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. अब PM मोदी ने इस पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ये गालियां सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं है, बल्कि ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.
'बिहार की हर मां को सुनकर बुरा लगा...' कांग्रेस के मंच से दी गई गाली पर पहली बार बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में RJD-Congress के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं है, बल्कि ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. PM Modi ने कहा कांग्रेस-RJD को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए.


PM मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. आगे कहा,
इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ. उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. आप सबको भी, बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है! मैं जानता हूं, इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.
इस दौरान PM मोदी ने छठी मैया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,
मोदी तुम्हें एक बार माफ कर भी देंगे, लेकिन भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है. इसलिए कांग्रेस–RJD को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए. मां की गाली नहीं सहेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि जिस मां ने उन्हें देश सेवा के लिए भेजा, उनका अपमान गहरी पीड़ा देने वाला है. PM मोदी ने भोजपुरी में कहा,
हर बिहारी के मुंह से ये बात निकलती है कि माई के स्थान देवता–पितर से भी ऊपर होला. माई बिना त कौनो जिंदगी पनप ही ना सकेला.
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'माफी मांगें राहुल गांधी', पीएम मोदी को गाली देने की घटना पर अमित शाह और भी बहुत कुछ बोल गए
बताते चलें कि PM मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटना दरभंगा के सिमरी विठौली की है. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. उन्होंने कहा कि मंच से किसी ने इस तरह की बात कही. नौशाद ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो: पटना की सड़कों पर BJP-Congress का झंडा युद्ध, PM मोदी को गाली देने वाला गिरफ्तार