The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amit Shah Ask Apology From Rahul Gandhi on Abuse to PM Narendra Modi at Bihar Rally

'माफी मांगें राहुल गांधी', पीएम मोदी को गाली देने की घटना पर अमित शाह और भी बहुत कुछ बोल गए

Amit Shah ने आरोप लगाया कि अतीत में भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
Amit Shah
अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. (तस्वीर: ANI)
pic
रवि सुमन
29 अगस्त 2025 (Updated: 29 अगस्त 2025, 03:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, असम के गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,

राहुल गांधी की नफरत भरी नकारात्मक राजनीति का निम्न स्तर उनकी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ में देखने को मिला. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सबसे निंदनीय काम किया है. मैं इसकी निंदा करता हूं. राहुल गांधी ने जो राजनीति शुरू की है, वो गर्त में ले जाएगी... मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगें…

भारत की जनता कभी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. राजनीतिक जीवन में इससे बड़ी कोई गिरावट नहीं हो सकती.

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अतीत में भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा,

ये कोई नई बात नहीं है. नरेंद्र मोदी जब सीएम बनें, तभी से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश और रेणुका चौधरी उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें 'मौत का सौदागर', 'जहरीला सांप', 'रावण' और 'वायरस' तक कहा है. क्या आपको इस तरह जनता का जनादेश मिलेगा?

बिहार में कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,

आप प्रधानमंत्री मोदी को जितनी गालियां देंगे, उतना ही ज्यादा कमल खिलेंगे. आपने हर चुनाव में गालियां दीं और हारने के बाद आप 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' पर निकल रहे हैं. अगर घुसपैठिए चुनावों को प्रभावित करेंगे तो राज्य कैसे सुरक्षित रह सकता है?

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम कौन बनेगा? MOTN सर्वे में साफ हो गया

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटना दरभंगा के सिमरी विठौली की है. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. उन्होंने कहा कि मंच से किसी ने इस तरह की बात कही. नौशाद ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ के लिए कितनी तैयार है मोदी सरकार? इंडियन इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement