बीते 6 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परफॉर्मेंस रेटिंग में मामूली गिरावट आई है. वहीं, इसी अवधि में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को 'उत्कृष्ट' बताने वालों की संख्या भी कम हुई है. ये दावे किए गए हैं इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में.
पीएम मोदी के प्रदर्शन में गिरावट, MOTN सर्वे में NDA के लिए बुरी खबर
Mood of the Nation Survey: फरवरी, 2025 के सर्वे में जहां 62 प्रतिशत जवाब देने वालों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को 'अच्छा' बताया था. वहीं, अगस्त, 2025 के MOTN सर्वे से पता चलता है कि अब ये आंकड़ा 58 प्रतिशत हो गया है. यानी ऐसा मानने वालों में 4 प्रतिशत गिरावट आई है.


MOTN सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 के बीच किया गया. इसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54 हजार 788 लोगों से बातचीत की गई. C-वोटर के नियमित ट्रैकर डेटा से 1 लाख 52 हजार 38 एडिशनल इंटरव्यूज का भी एनालिसिस किया गया. इस प्रकार, इस MOTN रिपोर्ट के लिए कुल 2 लाख 6,826 लोगों की राय पर विचार किया गया.
MOTN के लेटेस्ट सर्वे में क्या पता चला?फरवरी, 2025 के सर्वे में जहां 62 प्रतिशत जवाब देने वालों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को 'अच्छा' बताया था. वहीं, अगस्त, 2025 के MOTN सर्वे से पता चलता है कि अब ये आंकड़ा 58 प्रतिशत हो गया है. यानी कुल 4 प्रतिशत मामूली गिरावट आई है. लगभग 12.7 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को ‘औसत’ बताया. हालिया MOTN सर्वे में 26.4 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को 'खराब' और 'बेहद खराब' भी बताया बताया.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सर्वे में शामिल 34.2 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के अब तक के प्रदर्शन को 'उत्कृष्ट' बताया. जबकि 23.8 प्रतिशत लोगों ने इसे 'अच्छा' माना. फरवरी में हुए पिछले MOTN सर्वे में पीएम मोदी के प्रदर्शन को ‘उत्कृष्ट’ कहने वाले लोगों का प्रतिशत 36.1 प्रतिशत था. यानी इसमें भी करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
सर्वे के अनुसार, NDA सरकार के कामकाज के प्रति जनता की राय में बड़ी गिरावट आई है. फरवरी, 2025 में 62.1 प्रतिशत लोगों ने इसके प्रदर्शन को 'अच्छा' बताया था. लेकिन अभी के सर्वे में ये आंकड़ा घटकर 52.4 प्रतिशत रह गया है. यानी करीब 10 प्रतिशत की गिरावट. 15.3 प्रतिशत लोग न तो संतुष्ट थे, न ही असंतुष्ट. जबकि फरवरी में ये आंकड़ा 8.6 प्रतिशत था.
आंकड़ों से पता चलता है कि 2.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सरकार के प्रदर्शन पर असंतोष जताया. ये आंकड़ा लगभग छह महीने पहले के समान ही था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, क्या यूएस-इंडिया ट्रेड वॉर होने वाला है?