बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में गांव वालों ने जादू टोने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल है. दोनों दंपति एक बर्थडे पार्टी में गए थे. वहां किराए पर लिया गया एक म्यूजिक सिस्टम (Music System) बार-बार बंद हो जा रहा था. इस वजह से कथित तौर पर उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर पीटा गया.
पार्टी में बार-बार म्यूजिक रुक रहा था, लोगों ने 'काला जादू' करने का आरोप लगा शख्स को पीटा, मौत
Bihar के Nawada के SP Abhinav Dhiman ने बताया कि संदिग्धों में से Mohan Manjhi के घर पर एक समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान Music System खराब हो गया. संदिग्धों ने वहां मौजूद पति-पत्नी पर सिस्टम बंद करने के लिए काला जादू करने का आरोप लगाया.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नवादा जिले के पूंचूगढ़ गांव में गया मांझी और उनकी पत्नी समुद्री पर एक भीड़ ने हमला किया, उनके सिर मुंड़वा दिए और जूते चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया. यह घटना एक निजी कार्यक्रम में म्यूजिक सिस्टम खराब होने के चलते हुई. नवादा के SP अभिनव धीमान ने बताया,
इस घटना से जुड़े संदिग्धों में से मोहन मांझी के घर पर एक समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान म्यूजिक सिस्टम खराब हो गया. संदिग्धों ने दोनों पीड़ितों पर सिस्टम बंद करने के लिए काला जादू करने का आरोप लगाया.
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की सुबह 8 बजे पुलिस को हमले की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक गया मांझी की मौत हो चुकी थी. और उनकी पत्नी समुद्री घायल पड़ी थीं.
पुलिस ने समुद्री को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस जोड़े को जादू-टोने के आरोपों के चलते लगातार परेशान किया जा रहा था.
27 अगस्त को म्यूजिक सिस्टम खराब होने के बाद भीड़ ने कथित तौर पर दोनों को घर से घसीटकर बाहर निकाला, उनके साथ मारपीट की, जबरन उनके सिर मुंड़वा दिए, उस पर चूना पत्थर का लेप लगाया और उनके गले में जूतों की माला पहनाकर घुमाया.
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि आरोपी शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके साथ ही कथित तौर पर उनकी योजना महिला को जिंदा जलाने की थी. SP धीमान ने बताया कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मोहन मांझी समेत 9 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित की पत्नी के बयानों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है. और मामले में आगे की जांच जारी है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ‘वो आ गए, घर खाली कर दो’, बिहार के नवादा में 21 घर किसने और क्यों जलाए?