The Lallantop

पीएम मोदी ने कतर में इजरायली हमले की निंदा की, हमास ने क्या दावा किया?

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से फोन पर बात की. उन्होंने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की और विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत से रास्ता निकालने की बात कही.

Advertisement
post-main-image
दोहा में हुए हमले में हमास का प्रतिनिधित्व कर रही टीम को निशाना बनाया गया. (फोटो- इंडिया टुडे)

कतर की राजधानी दोहा में हमास के टॉप लीडर्स पर हुए इजरायली हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी (PM Modi condemns Israeli strikes on Doha) से बातचीत के दौरान इस हमले को कतर की संप्रभुता का उल्लंघन बताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से फोन पर बात की. उन्होंने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की और विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत से रास्ता निकालने की बात कही. प्रधानमंत्री मोदी ने X पोस्ट में लिखा,

"कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है."

Advertisement

पीएम मोदी ने भारत का रुख दोहराते हुए कूटनीति के माध्यम से विवादों को सुलझाने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा,

"हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान का समर्थन करते हैं. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में है. और आतंकवाद का हर तरह से विरोध करता है."

हमले में 6 लोग मारे गए

हमास के एक सूत्र ने अल जजीरा को बताया कि दोहा में हुए हमले में हमास का प्रतिनिधित्व कर रही टीम को निशाना बनाया गया. ये हमला उस वक्त हुआ जब टीम अमेरिका द्वारा जारी युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक कर रही थी. एक बयान में हमास ने कहा कि उनका शीर्ष नेतृत्व कतर की राजधानी में इजरायल की ‘हत्या के प्रयास’ से बाल-बाल बचा. बताया गया कि हमले में कम से कम छह लोग मारे गए. जिनमें हमास नेता खलील अल-हय्या का बेटा और एक सहयोगी भी शामिल है. बाकी मृतक सिक्योरिटी से जुड़े लोग बताए गए हैं.

Advertisement

कतर के गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले में आंतरिक सुरक्षा बल (लेखविया) के सदस्य कॉर्पोरल बदर साद मोहम्मद अल-हुमैदी अल-दोसरी शहीद हो गए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

इजरायल ने क्या बताया?

उधर, इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने और शिन बेट इंटेलिजेंस सर्विस ने हाल ही में हमास के शीर्ष नेतृत्व को टारगेट कर हमला किया. IDF ने दावा किया,

"जिस नेतृत्व टीम पर हमला किया गया, उन्होंने वर्षों तक हमास की गतिविधियों का नेतृत्व किया. वो 7 अक्टूबर के नरसंहार को अंजाम देने और इजरायल राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं."

इजरायली सेना ने अपने बयान में ये भी कहा कि हमले से पहले नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे. हमले में सटीक हथियारों का उपयोग किया गया था.

बता दें कि इजरायल ने पिछले दो सालों में हमास के कई टॉप लीडर्स की हत्या की है. इनमें शीर्ष राजनीतिक नेता याह्या सिनवार, मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दीफ, और राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह शामिल हैं. हनीयेह की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में की गई थी.

वीडियो: कतर में हमास के लीडर्स को निशाना बनाने पर क्या बोले नेतन्याहू?

Advertisement