बिहार विधानसभा (Bihar Elections) चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा, जदयू से लेकर कांग्रेस, आरजेडी तक, सबने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है. 30 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपराध के मामलों को लेकर आरजेडी पर हमला बोला. पीएम ने आरजेडी पर गुंडागर्दी और जंगलराज का आरोप लगाया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मुजफ्फरपुर की लीची की बात से की. इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को ‘बिहार के मेरे मालिको’ कह कर संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी.
लीची से शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण, छठ को यूनेस्को लिस्ट में लाने के वादे पर जाकर रुका
भाषण के दौरान PM Modi ने जनसभा में मौजूद लोगों को ‘बिहार के मेरे मालिकों’ कह कर संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी.


पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद यह उनका पहला दौरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छठ के पर्व को इंटरनेशनल पहचान दिलाएंगे. पीएम मोदी ने कहा,
हमारी सरकार ये कोशिश कर रही है कि यूनेस्को की विश्व विरासत (UNESCO World Heritage) सूची में छठ महापर्व शामिल हो जाए. यूनेस्को की ये सूची बड़ी जांच-पड़ताल के बाद बनती है. हमारी सरकार लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है.
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर छठ पर्व और छठी मैया का अपमान करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि वो लोग (विपक्ष) सूर्य को अर्घ्य देने को ड्रामा कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस अपमान को बिहार के लोग सैकड़ों सालों तक नहीं भूलेंगे.
आरजेडी-कांग्रेस पर निशानाअपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी के शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले साल जहां 50 हजार मोटरसाइकिल बिकी थीं. उसकी तुलना में इस बार अक्टूबर 2025 में 1 लाख 50 हजार गाड़ियां बिकीं हैं. पहले लोग शोरूम तक नहीं खोलते थे क्योंकि आरजेडी के लोग शोरूम लूट ले जाते थे. भाषण के दौरान पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के गोलू अपहरण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गोलू के बदले फिरौती न देने पर आरजेडी के गुंडों ने उसे बेरहमी से मार दिया गया.
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार में बजने वाले गानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस-आरजेडी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी के चुनावी गानों में बम-कट्टा जैसे शब्दों के होने की बातें कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के लोग बहन-बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने रैली में बिहार के कृषि उत्पादों का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि उनकी सरकार, बिहार के आम, लीची, मगही पान और मखाना जैसे प्रोडक्ट्स को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग (GI TAG) दिलवाएगी. अपने पूरे भाषण के दौरान पीएम मोदी हर मुद्दे पर विपक्ष पर ही हमलावर दिखे.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से महागठबंधन क्यों खुश हो रहा?




















