The Lallantop

BJP विधायक ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर इल्जाम, वीडियो दिखा बोले- 'AC, टीवी, कुर्सियां, सब गायब...'

Ravinder Negi on Manish Sisodia: रविंदर सिंह नेगी ने सरकारी ऑफ़िस का दौरा किया. साथ ही, इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो में रविंदर सिंह नेगी ने क्या-क्या कहा है?

Advertisement
post-main-image
रविंदर सिंह नेगी पटपड़गंज से विधायक चुने गए हैं. (फ़ोटो - PTI/सोशल मीडिया)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से चुनाव जीते रविंदर सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर कई बड़े इल्जाम लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जब वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में विधायक ऑफ़िस पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वहां से एयर कंडीशनर, टीवी, कुर्सियां ​​और अन्य सामान गायब हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

BJP के नए-नवेले विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर सरकारी ऑफ़िस से इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर चोरी करने का आरोप लगाया है. रविंदर सिंह नेगी ने इस सरकारी ऑफ़िस का दौरा किया. साथ ही, इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेगी कह रहे हैं,

इस ऑफ़िस में जितना सामान PWD का था, जो सरकार का था, वो सारा सामान ये लोग लेकर चले गए. देखिये सब खाली है. कुर्सी, टेबल सब ले गए. ये चोर लोग चोर हैं. इतनी शर्म नहीं है इन लोगों को कि जो दूसरा विधायक बैठेगा, वो कहां बैठेगा. हॉल में 200-300 कुर्सियां थीं, सब गायब हैं.

Advertisement

रविंदर सिंह नेगी ने आगे बताया,

2-3 लाख रुपये का टीवी लगा था, वो भी उखाड़कर ले गए. 12 लाख रुपये का साउंड सिस्टम था, वो भी ले गए. कमरे में AC लगा था, वो भी नहीं है. शर्म नहीं आती इन भ्रष्टाचारियों को. केजरीवाल और सिसोदिया जी, आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं है. यहां पेंट कराने का काम भी मैं ही कर रहा हूं. दरवाजे भी तोड़कर ले गए.

रविंदर सिंह नेगी ने ये भी दावा किया कि सरकार अब सब कुछ वसूल करेगी. साथ ही, मनीष सिसोदिया को लीगल नोटिस भेजा जाएगा. ऐसे में सारे सामानों की भरपाई मनीष सिसोदिया को करनी पड़ेगी. अपने पोस्ट में रविंदर सिंह नेगी ने BJP, BJP दिल्ली, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, BJP प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई लोगों को टैग किया है.

Advertisement

फिलहाल, रविंदर सिंह नेगी के आरोपों पर मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी के किसी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है. किसी भी तरह की प्रतिक्रिया आने पर लल्लनटॉप आपको अपडेट देगा.

ये भी पढ़ें - 'शीशमहल' की अब होगी कायदे से जांच, एजेंसी ने दिए आदेश

बताते चलें, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक रहे हैं. हालांकि, कथित शराब आबकारी नीति घोटाले में गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. 2025 विधानसभा में उन्होंने जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें BJP के तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हरा दिया था. दोनों के बीच वोटों का मार्जिन क़रीब 675 वोटों का था.

वहीं, पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंदर सिंह नेगी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने चर्चित शिक्षक और AAP उम्मीदवार अवध ओझा को चुनाव हरा दिया था. वोटों का मार्जिन रहा 28,072. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में BJP 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. पार्टी को 48 सीटें मिलीं, जबकि AAP को 22 सीटें मिलीं.  

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों हारे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?

Advertisement