The Lallantop

Patan Ragging: तीन घंटे तक खड़ा रखा, चक्कर खाकर बेहोश हुआ और फिर मौत हो गई, रैगिंग के आरोप में 15 सस्पेंड

Dharpur Medical College के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने बताया कि सीनियर्स ने उन्हें परिचय के लिए बुलाया था. जहां उनसे गाना गाने और डांस करने को कहा गया. इसके बाद उन्हें गंदी गालियां दी गई. और तीन घंटे तक खड़ा रखा गया.

Advertisement
post-main-image
पूछताछ के बाद 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
ब्रिजेश दोशी

गुजरात के पाटन (Patan) में मेडिकल के एक छात्र की मौत के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने कार्रवाई की है. इस मामले में धारपुर मेडिकल कॉलेज (Dharpur Medical College) के 15 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. कॉलेज के एडीशनल डीन ने पाटन पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी. इसके बाद कॉलेज के डीन हार्दिक शाह ने एंटी रैगिंग कमेटी की जांच शुरू की. फर्स्ट ईयर के छात्रों ने आरोपी सीनियर्स के बारे में लिखित जानकारी दी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 सदस्यों वाली कमेटी ने सभी छात्रों से पूछताछ की. छात्रों ने बताया कि फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को सीनियर्स ने रात के करीब 8:30 बजे ‘परिचय’ (इंट्रोडक्शन) के लिए बुलाया था. इसके बाद उनसे फिल्मी गीत गाने को कहा गया और उनसे डांस करवाया गया. छात्रों ने बताया कि इसके बाद सीनियर्स ने उन्हें गंदी गालियां दी. और 3 तीन घंटे तक खड़ा रखा. इस दौरान अनिल मेथाणीया नाम के छात्र की तबियत बिगड़ गई और उसे चक्कर आने लगा.

ये भी पढ़ें: सीनियर्स की 'रैगिंग' से जूनियर छात्र के किडनी-लिवर डैमेज, डायलिसिस करना पड़ा, आरोपी सस्पेंड

Advertisement

छात्रों ने बताया कि चक्कर आने से अनिल गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद अनिल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

एंटी रैगिंग कमेटी ने पूछताछ के लिए सेकेंड ईयर के छात्रों को भी बुलाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे वर्ष के छात्रों ने भी वही जानकारी दी जो पहले वर्ष के छात्रों ने दी थी. इसके बाद उन 15 छात्रों को हॉस्टल और एकेडेमिक प्रक्रिया से सस्पेंड कर दिया गया.

सिद्धपुर डिप्टी एसपी के. के. पंड्या ने बताया कि कॉलेज के एडिशनल डीन की शिकायत के बाद पुलिस ने 15 आरोपी छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस कॉलेज में लगे CCTV कैमरों के फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है. डिप्टी एसपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पश्चिम बंगाल में रैगिंग की वजह से 17 साल के लड़के की मौत का जिम्मेदार कौन?

Advertisement