दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान आया है. उन्होंने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार किया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत इस हमले को पाकिस्तान के खिलाफ ‘भुनाने’ की कोशिश कर रहा है.
दिल्ली ब्लास्ट: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले- 'हमारा कोई हाथ नहीं', आगे कहा- 'कोई वार खाली नहीं जाएगा'
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान को भारत से युद्ध करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि वे अपने मुल्क को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह के ‘गैर-जिम्मेदाराना एडवेंचर’ करने की कोई जरूरत नहीं है.


रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से बातचीत के दौरान कहा,
“कल तक गैस सिलेंडर फटने का वाकया था. उन्होंने फौरन इस मौके को भुनाने की कोशिश की. अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर इसे बाहरी साजिश बताने की कोशिश की. बाद में सोच समझकर इसे दहशतगर्दी से जोड़ा गया. बहुत हद तक मुमकिन है कि वो ये कह दें कि दिल्ली ब्लास्ट का तानाबाना पाकिस्तान से जुड़ा है. मुझे हैरानी नहीं होगी कि अगले कुछ घंटों में भारत हम पर इस ब्लास्ट का आरोप लगा दे.”
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान को भारत से युद्ध करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि वे अपने मुल्क को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह के ‘गैर-जिम्मेदाराना एडवेंचर’ करने की कोई जरूरत नहीं है.
हालांकि इंटरव्यू के दौरान वह भारत को धमकी देने से भी बाज नहीं आए. आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक्शन हुआ तो वह उसका जवाब जरूर देंगे. बोले- ‘कोई भी वार खाली नहीं जाएगा.’
दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इन हमलों का मकसद पाकिस्तान को अस्थिर करना है. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 11 नवंबर को कहा कि बौखलाए पाकिस्तानी नेतृत्व के निराधार आरोपों को भारत स्पष्ट रूप से खारिज करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कहा कि पड़ोसी देश में किसी भी आतंकी हमले के पीछे भारत की कोई भूमिका नहीं है.
वीडियो: दुनियादारी: क्या आसिम मुनीर पाकिस्तान का संविधान बदल देंगे?














.webp)

.webp)
