The Lallantop

भारत ने जिस JF-17 को गिराया, उसे बेच पाकिस्तान IMF लोन खत्म करने का दावा कर रहा है

Pakistan on JF-17: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर में इसकी कॉम्बैट क्षमता दुनिया के सामने आई, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू बहुत बढ़ गई.

Advertisement
post-main-image
JF-17 थंडर एक हल्का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे पाकिस्तान और चीन ने मिलकर बनाया है. (फोटो- AP)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा दावा ठोक दिया है. आसिफ के मुताबिक 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान JF-17 थंडर फाइटर जेट की परफॉर्मेंस इतनी शानदार रही कि अब इसके निर्यात ऑर्डर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यही नहीं, पड़ोसी देश के रक्षा मंत्री ने ये तक दावा कर दिया कि अगर ऐसा ही ट्रेंड रहा तो इस्लामाबाद को IMF के लोन की जरूरत नहीं रह जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ ने पाकिस्तानी चैनल जीओ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा,

"हमारे विमानों का असली टेस्ट हो चुका है. हमें इतने सारे ऑर्डर मिल रहे हैं कि अगर ये सिलसिला जारी रहा तो छह महीने में पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से कोई बेलआउट पैकेज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

Advertisement

JF-17 थंडर एक हल्का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे पाकिस्तान और चीन ने मिलकर बनाया है. आसिफ का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर में इसकी कॉम्बैट क्षमता दुनिया के सामने आई, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू बहुत बढ़ गई. रिटायर्ड एयर मार्शल आमिर मसूद जैसे एनालिस्ट ने भी कहा कि कॉम्बैट में टेस्टेड होने से JF-17 की बिक्री में तेजी आई है.

पाकिस्तान ने फिलहाल IMF से 7 बिलियन डॉलर का लोन (लगभग 56 हजार करोड़ रुपये) ले रखा है. ये 2023 में मिले 3 बिलियन डॉलर (लगभग 24 हजार करोड़ रुपये) की शॉर्ट-टर्म मदद के बाद लिया गया था. ये पाकिस्तान का 24वां IMF प्रोग्राम है, जो देश को sovereign default से बचाने में मदद कर रहा है. लेकिन आसिफ दावा कर रहे हैं कि JF-17 की बिक्री से मिलने वाली कमाई से आर्थिक हालात सुधरेंगे.

पाकिस्तान ने किने देशों के साथ की डील?

हाल के महीनों में पाकिस्तान ने कई देशों के साथ डिफेंस डील्स की हैं. सऊदी अरब के साथ 2 बिलियन डॉलर (16 हजार करोड़ रुपये) के लोन को JF-17 जेट्स की डील में बदलने की बात चल रही है. बांग्लादेश के साथ भी इस विमान की खरीद पर चर्चा है. सबसे बड़ी डील लीबिया की पूर्वी सरकार (लीबियन नेशनल आर्मी) के साथ हुई, जिसमें JF-17 फाइटर जेट्स और ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शामिल हैं. ये डील 4 बिलियन डॉलर (32 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा की है और पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा हथियार निर्यात समझा जा रहा है.

Advertisement

हालांकि, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दावों को खारिज किया है. भारतीय वायु सेना ने कुछ महीने पहले कहा था कि उन्होंने इस ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी जेट्स को मार गिराया, जिसमें F-16 और JF-17 क्लास के विमान शामिल थे. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 93वीं वायु सेना दिवस पर ये बात कही थी.

भारत का कहना है कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की गुहार लगाई गई. आसिफ के बयान पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों के बीच आत्मविश्वास दिखाने की कोशिश लगते हैं, लेकिन कई विशेषज्ञ मानते हैं कि IMF पर निर्भरता इतनी जल्दी खत्म होना मुश्किल है. फिलहाल सब दावे, दावे ही हैं. JF-17 की बढ़ती डिमांड से पाकिस्तान के हालात में क्या सुधार आएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

वीडियो: 36 घंटे में 80 ड्रोन दागे, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान ने अब क्या कहा?

Advertisement