The Lallantop

'भारत के 80 विमानों ने किया हमला', पाकिस्तानी संसद में PM शहबाज शरीफ का दावा

नेशनल असेंबली में बोलते हुए Pakistan के PM शहबाज शरीफ ने कुबूल किया है कि भारत की स्ट्राइक में कई लोगों की मौत हुई है. उन्होंने पार्लियामेंट में सभी पार्टियों को एकजुट रहने की नसीहत दी. हालांकि, भारत की ताबड़तोड़ स्ट्राइक के बावजूद PM शहबाज शरीफ अलग ही राग अलापते रहे.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बयान.

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की पार्लियामेंट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बड़ा दावा किया. PM शहबाज शरीफ ने कहा, “उनके (भारत) ऑल टोल्ड 80 जहाज इस हमले में शरीक थे. उन्होंने पाकिस्तान में छह जगहों पर हमला किया, जिनमें PoK की दो जगह भी शामिल थीं." हालांकि, भारतीय सेना ने कहा है कि बुधवार, 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया.

Advertisement

नेशनल असेंबली में बोलते हुए PM शहबाज शरीफ ने कुबूल किया है कि भारत की स्ट्राइक में कई लोगों की मौत हुई है. उन्होंने पार्लियामेंट में सभी पार्टियों को एकजुट रहने की नसीहत दी. इसके अलावा उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले पर अफसोस जताया. हालांकि, भारत की ताबड़तोड़ स्ट्राइक के बावजूद PM शहबाज शरीफ अलग ही राग अलापते रहे, उन्होंने कहा,

कल रात जो गुजरी, हमारे दुश्मन ने उसको तारीख रात समझकर अंधेरे में पहले की तरह छिपकर पाकिस्तान के ऊपर हमला करने की नापाक कोशिश की. लेकिन अल्लाह ताला के बेपनाह फजलो-करम से, पाकिस्तान की 24 करोड़ आवाम की दुआओं से, हमारी बहादुर और दिलेर फौज-ए-पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर उस तारीख रात को चांदनी रात बना दिया.

Advertisement

भारत का हमला कितना खौफनाक था, इसकी भी तस्दीक PM शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की.

लम्हा भर लम्हा (हमें) खबरें मिल रही थी कि हिंदुस्तान के क्या नापाक प्लान्स हैं? कल रात हिंदुस्तान ने पूरी तैयारी के साथ और कोई उनके 'ऑल टोल्ड 80 जहाज' इस हमले में शरीक थे. उन्होंने पाकिस्तान में 6 जगहों पर, 6 शहरों पर हमला किया, जिसमें कश्मीर (PoK) के 2 इलाके शामिल थे.

हालांकि, भारतीय सेना या एयरफोर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक में 80 जेट इस्तेमाल करने की पुष्टि नहीं की है. सेना की तरफ से केवल 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की जानकारी दी गई है, जिनमें से 5 लोकेशन PoK में हैं, और 4 पाकिस्तान में हैं.

Advertisement

इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत की स्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकवादियों मारे गए हैं.

वीडियो: Operation Sindoor के सबूत, Pakistan से लिया Pahalgam Attack का बदला

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement