पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई (ISI), भारत में पैर पसारने के लिए नाबालिगों को निशाना बनाने लगी है (Indian minor targeted). पंजाब के पठानकोट पुलिस ने एक 15 साल के बच्चे को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलरों (ISI handlers) को भारत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भेजता था. पुलिस का कहना है कि पंजाब के अन्य ज़िलों में भी कई बच्चे हैं जो आईएसआई के लिए काम करते हैं.
बच्चों के जरिए जासूसी करवा रही ISI, पंजाब में 15 साल का लड़का गिरफ्तार
पठानकोट पुलिस ने 15 साल के बच्चे को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़ लड़का ISI handler के संपर्क में था. पुलिस की जांच में नेटवर्क के बारे में क्या पता चला?


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाबालिग का नाम संजीव कुमार है और जम्मू के सांबा ज़िले का रहने वाला है. पठानकोट पुलिस ने जब लड़के को हिरासत में लिया तो उसके मोबाइल फ़ोन से संदिग्ध डाटा बरामद हुए. जांच में सामने आया कि लड़का अपने मोबाइल फ़ोन से पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलरों को संवेदनशील जानकारी देता था. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के ज़रिए संजीव पाकिस्तान के जाल में फंसा. साल भर पहले उसके पिता की मृत्यु हुई थी लेकिन उसे लगा कि उनकी हत्या हुई है. वो मानसिक तौर पर परेशान था तभी वो आईएसआई से जुड़ा. पूछताछ में पता चला कि पंजाब के अन्य ज़िलों में भी कई छोटे बच्चे आईएसआई ऑपरेटिव से जुड़े हुए हैं. नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे मकसद क्या है? पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया?एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा,
जिस बच्चे को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है उसकी उम्र 15 साल है और वो पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलरों से जुड़ा हुआ था. जांच में सामने आया है कि कैसे फ़ोन से बच्चा इनफार्मेशन शेयर करता था. सोशल मीडिया के ज़रिए बच्चा आईएसआई हैंडलरों से जुड़ा था. हमें ये भी जानकारी मिली है कि पंजाब में कई अन्य बच्चे की इस जासूसी में सक्रीय हैं. पुलिस उनकी पहचान और जांच में जुटी है. पंजाब में सभी पुलिस यूनिट को इत्तला कर दिया गया है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.
एसएसपी ने लोगों से एक अपील भी की है. वो ये कि बच्चों को मोबाइल फ़ोन दिलाने से बचें. जब तक बहुत ज़रूरी न हो उन्हें मोबाइल न दिलाएं और अगर दिलाएं तो समय-समय पर निगरानी भी करते रहें.
पंजाब में अलर्ट जारीपुलिस अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर स्टेट्स पर ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं और ख़ास कर तब जब इसमें बच्चे शामिल हों. पुलिस ने आश्वस्त किया कि भारत से जुड़ी कोई भी संवेदनशील खबर बाहर नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और बच्चों को गुमराह होने से बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. पठानकोट पुलिस ने बताया कि पंजाब के सभी थानों में पुलिस यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है और जल्द ही इस नेटवर्क को पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा.
वीडियो: पाकिस्तान ने अपनी ही सेना के पूर्व अधिकारी को क्यों घोषित किया आतंकी?

















.webp?width=120)

.webp?width=120)
