पाकिस्तान की सेना अपने 'आतंकवादी प्रेम' से बाज नहीं आ रही. पहलगाम हमले के बाद भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उसका असली चेहरा दुनिया के सामने ला दिया था. लेकिन, ऐसा लगता है कि पाक आर्मी 'बेशर्मी' का कवच ओढ़े बैठी है. आतंकियों को ‘शहीद’ कहने वाली पाकिस्तानी सेना अब उनकी कब्रों पर अपने देश का झंडा भी फहरा रही है. मासूम लोगों की जान लेने वाले दहशतगर्दों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दे रही है. ये सीन ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद भी दिखा था, जब मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी पहुंचे थे. अब फिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर के इन आतंकियों की कब्र पर पाकिस्तानी सेना स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंच गई है.
आतंकवादी को 'गार्ड ऑफ ऑनर'! स्वतंत्रता दिवस पर फिर एक्सपोज हो गया पाकिस्तान
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी मुदस्सिर की कब्र पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारी पहुंचे थे. उन्होंने आतंकी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

ये सब पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त के मौके पर हुआ है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय स्ट्राइक में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी मुदस्सिर अहमद के घर 13 अगस्त के दिन पाकिस्तान आर्मी और सरकार के बड़े-बड़े अफसर पहुंचे थे. ये वही आतंकी है जिसका नाम आईसी-814 विमान हाईजैक और पुलवामा हमले से जुड़ा है. मुदस्सिर के घर पहुंचे अधिकारियों में GOC लाहौर डिवीजन मेजर जनरल राव इमरान सरताज, फेडरल मिनिस्टर मलिक राशिद अहमद खान, DPO कसूर मोहम्मद ईसा खान और डिप्टी कमिश्नर इमरान अली शामिल हैं.

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को मुदस्सिर की कब्र पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने झंडा फहराया और आतंकी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया.
इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें मुदस्सिर की कब्र दिख रही है, जिस पर उसके मारे जाने की तारीख 7 मई 2025 दर्ज है.
सिंदूर ऑपरेशन में मारा गया था मुदस्सिर7 मई 2025 के दिन मुरीदके में मुदस्सिर के अंतिम संस्कार के दौरान भी कई प्रतिबंधित आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना के अफसर दिखे थे. लश्कर कमांडर अब्दुल रऊफ ने ही मुदस्सिर के लिए नमाज-ए-जनाजा पढ़ा था, जो खुद अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिबंधों के तहत विशेष रूप से घोषित वैश्विक आतंकवादी है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी फुरकान शब्बीर और पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) उस्मान अनवर लश्कर आतंकियों के साथ नमाज अदा करते देखे गए थे.
वीडियो: डेमोग्राफी पर लाल किले से क्या बोले पीएम मोदी?