The Lallantop

पाकिस्तान भी जवाब देगा, शांत नहीं बैठेगा..., शरद पवार ने केंद्र सरकार को क्या मैसेज दिया है?

Sharad Pawar on Pahalgam Attack: शरद पवार ने कहा कि कार्रवाई करते समय सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे भारत के हितों को नुकसान न पहुंचे.

Advertisement
post-main-image
शरद पवार ने सुझबुझ से काम लेने की बात कही है. (फ़ोटो - आजतक/PTI)

पहलगाम हमले पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में आतंकवाद को ख़त्म करने के केंद्र सरकार के दावों के बावजूद, ये आतंकवादी हमला हुआ. इसने सुरक्षा खामियों को उजागर कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार को भविष्य में ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है.

Advertisement

शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के अध्यक्ष और सांसद भी हैं. वो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्रवाई करते समय सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे भारत के हितों को नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा,

ये देखकर खुशी हो रही है कि सभी राजनीतिक दलों ने सरकार के साथ सहयोग करने का रुख अपनाया है. लेकिन मेरा सरकार से अनुरोध है कि सरकार इसे और अधिक गंभीरता से ले. अगर सरकार चूक मान रही है, तो उसे तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए.

Advertisement

सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. लेकिन शरद पवार ने चेतावनी दी कि अगर भारतीय विमानों को पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने से रोका गया, तो इसका भारत पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, उन्होंने कहा,

अगर आप फ़ैसला लेते हैं कि उनके विमान हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे, तो वो भी फ़ैसला लेंगे कि हमारे विमान उनके क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे. यूरोपीय देशों के लिए सभी उड़ानें पाकिस्तान से होकर जाती हैं. अगर उड़ान पाकिस्तान से होकर नहीं जाएंगी, तो हवाई यात्रा ज़्यादा महंगी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, शरद पवार से जब आतंकवादियों के हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को हिंदू होने के कारण मार डाला. मुझे नहीं पता कि ये सच है या नहीं. मैं पीड़ितों में से एक के घर गया था, जिसने मुझे बताया कि आतंकवादियों ने सिर्फ़ पुरुषों को निशाना बनाया और महिलाओं पर हमला नहीं किया.

शरद पवार के हालिया बयान के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि शरद पवार का बयान नहीं सुना. फडणवीस ने कहा- 'लेकिन मैंने सुना है कि पीड़ितों के परिवारों ने क्या कहा है. पवार साहब को भी उन्हें सुनना चाहिए.'

बता दें, पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. NCP ने इसमें शामिल होने के लिए लोकसभा नेता सुप्रिया सुले को भेजा था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: तमाम चेक प्वाइंट्स और सर्विलांस को चकमा देकर आतंकी कैसे पहुंचे पहलगाम?

Advertisement