The Lallantop

'मोदी-शाह मुझे बम दें, मैं बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा... ' कर्नाटक के मंत्री को जब आया पाक पर गुस्सा

Karnataka News: जमीर अहमद खान ने कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एक आत्मघाती बम दिया जाए तो वो उसे अपने शरीर पर बांधकर पाकिस्तान चले जाएंगे.

post-main-image
मंत्री का बयान वायरल है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
author-image
नागार्जुन

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस बीच कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक मंत्री जमीर अहमद खान (Zameer Ahmed Khan) का एक वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने कहा है कि अगर युद्ध होता है, तो वो आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं.

2 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खान ने कहा,

अगर जंग है तो मैं तैयार हूं. बतौर मंत्री मैं बता रहा हूं कि मैं पाकिस्तान के साथ जंग लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं खुद जाऊंगा वहां भारत की ओर से जंग का हिस्सा बनने के लिए. जरूरत पड़ी तो मैं फिदायीन हमलावर भी बन जाऊंगा. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. देश की खातिर अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुझे आत्मघाती हमलावर भी बनाएंगे, तो अल्लाह कसम मैं उसे पहनूंगा और पाकिस्तान जाऊंगा.

उन्होंने आगे कहा,

मोदी और शाह मुझे एक आत्मघाती बम (सुसाइड बम) दें, मैं उसे अपने शरीर से बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और उन पर हमला करूंगा. हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं. पाकिस्तान का हमसे कभी कोई रिश्ता नहीं रहा. पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है. 

कौन हैं जमीर अहमद खान?

खान, कर्नाटक के चामराजपेट विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्हें कांग्रेस के टिकट पर जीत मिली है. इस सीट पर उनको लगातार पांच बार जीत मिली है. 2004, 2008 और 2013 में उनको जनता दल सेक्यूलर (JDS) के टिकट पर जीत मिली. 

2018 में JDS के छह विधायकों के साथ वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2018 और 2023 में उनको कांग्रेस के टिकट पर जीत मिली. खान कर्नाटक सरकार के हज और वक्फ बोर्ड के मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

भारत ने सख्त कदम उठाए

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई. इसके बाद से दोनों देश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपने-अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. भारत में पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है. भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने को कहा गया है.

वीडियो: नेतानगरी: पहलगाम हमले के बाद सरकार ने अचानक जातीय जनगणना कराने का फैसला क्यों ले लिया?