The Lallantop

'अब कोई और शुभम नहीं...' ऑपरेशन सिंदूर की ख़बर सुन रोते हुए क्या बोलीं शुभम की पत्नी ऐशन्या

Shubham Dwivedi's Wife on Operation Sindoor: शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा- 'शुभम की आत्मा को आज सच्चे तौर पर आज शांति मिली है.' वहीं, शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर नाम रखकर हमें ये पर्सनल मैसेज दिया गया है कि हम आपका बदला लेकर आएंगे.'

post-main-image
शुभम द्विवेदी पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में शामिल थे. (फ़ोटो- ANI)

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च किया है. इस पर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) के पिता संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी ऐशन्या द्विवेदी की भी प्रतिक्रया आई है.

ऐशन्या द्विवेदी ने आजतक से बात करते हुए कहा है,

ऑपरेशन सिंदूर नाम रखकर हमें ये पर्सनल मैसेज दिया गया है कि हम आपका बदला लेकर आएंगे. ऑपरेशन का नाम देख कर मैं काफी भावुक हुई और शुभम की तस्वीर देखकर अकेले में बहुत रोई. सरकार ने उन्हें बता दिया है कि ऐसा जवाब देंगे कि अब तुम्हारी औकात नहीं होगी कि हमारे देश के किसी बच्चे और नागरिक को मार दो.

शुभम द्विवेदी की पत्नी आगे बोलीं,

अब एक और शुभम नहीं जाएगा इस देश से. मुझे विश्वास है बाक़ी आतंकियों की हाइट को भी निशाना बनाया जाएगा. इस ऑपरेशन से मृतकों को असली श्रद्धांजलि दी गई है.

वहीं, शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा है कि इससे शुभम के आत्मा को शांति मिली होगी. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना. जब से हमने ये ख़बर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है. हमारे दर्द पर मरहम लगा है. मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि शुभम की आत्मा को आज सच्चे तौर पर आज शांति मिली है. जहां पर भी उसकी आत्मा होगी, उसने शांति का अनुभव किया होगा कि आज उसका बलिदान व्यर्थ नहीं गया है.

शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने ये भी कहा,

मैं तीनों सेनाओं को बारंबार सलाम करता हूं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी अगर किसी तरह की ग़लत हरकत पाकिस्तान ने करने की कोशिश की, तो हम विध्वंस कर देंगे और उस आतंकवाद के आका का विनाश कर देंगे. कहीं ना कहीं एक विश्वास बढ़ा है सेना के प्रति. इस तरह के राक्षसों का इसी तरह विनाश करके ही आतंकवाद पर काबू पाया जा सकता है. क्योंकि जिस भाषा को ये लोग समझते हैं, उसी भाषा में उनको जवाब देना चाहिए. आज हमने उसी भाषा में जवाब दिया है.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें- भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा है?

जानकारी के मुताबिक़, भारत ने उन 9 ठिकानों पर हमला किया जहां से हमारे देश में दहशत के नाकाम मंसूबों को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जाती रही है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि भारत ने बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद और कोटली में हमला किया है. इन 9 जगहों के बारे में एक-एक कर जानते हैं.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में तबाह आतंकी ठिकानों की तस्वीरें में क्या दिखा?