The Lallantop
Advertisement

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा है?

Indian Army के Air Strike के बाद Pakistan ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिए हैं. और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई को 10.30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक बुलाई है

Advertisement
Operation sindoor pakistan ceasefire airstrike
पाकिस्तान ने LOC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. (ADG PI - INDIAN ARMY)
pic
आनंद कुमार
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 04:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. खबर है कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पुंछ-राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है.

भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. और सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. खबरों के मुताबिक इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगले आदेश तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. जबकि लाहौर हवाई अड्डे से भी उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कतर, दुबई, बहरीन, कुवैत और रियाद सहित 25 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.  

इसके अलावा खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 7 मई को 10.30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक बुलाई है. 

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का भी बयान आया है. डार ने इस हमले की निंदा की है. साथ ही कहा है कि ये पाकिस्तान की संप्रुभता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

पाकिस्तान भारत के इस हमले की कड़ी निंदा करता है. ये पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है. इस हमले ने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुसार, जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. हम हर तरह से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.

बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद भारत ने कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी संगठनों के ठिकानों को नेस्तानाबूत किया. भारत ने 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. कहा जा रहा है कि इसमें आतंकी ठिकानों पर भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या भारत ने पाकिस्तान पर कोई बड़ा एक्शन लेने का फैसला ले लिया है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement