‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) आतंकी ठिकानों पर किया गया एक सटीक हमला था. यानी कि सोच-समझकर इसकी योजना बनाई गई, ताकि उन्हीं जगहों को नुकसान पहुंचे जहां से आतंकी साजिश रचे जाते थे. ऐसा हुआ भी. इस एयरस्ट्राइक में उन जगहों को निशाना बनाया गया जहां से आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और उनकी भर्ती होती थी.
जैश और लश्कर के कैंप तबाह... ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के उन 9 ठिकानों की तस्वीरें देखें
Operation Sindoor Update: 'जैश-ए-मोहम्मद' और ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के हेडक्वार्टर की सैटेलाइट तस्वीरें देखिए. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद, इन परिसरों में मलबा ही मलबा है.

इस ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' (JeM) को काफी नुकसान पहुंचा. जैश से जुड़ी एक बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हमले के बाद की कुछ सैटेलाइट तस्वीरों में वहां का हाल देखिए.
जैश हेडक्वार्टर गुंबद गायब
पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश का हेडक्वार्टर (मस्जिद) 'मरकज सुभान अल्लाह’ से चलता है. ये 15 एकड़ में फैला है. 2019 के पुलवामा हमले में शामिल आतंकवादियों को इसी कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस मस्जिद के तीन गुंबदों पर एकदम सटीक हमला हुआ. पांच में से तीन गुंबद गायब हैं. अमेरिकी अर्थ इमेजिंग फर्म ‘मैक्सार टेक्नोलॉजीज’ ने ये तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं.

उसी परिसर में 2,100 वर्ग मीटर का इलाका मलबे में तब्दील हो गया है. इस परिसर में कई इमारतें थीं.
लश्कर हेडक्वार्टर तबाह
मुरीदके में ‘लश्कर-ए-तैयबा’ (LeT) के मुख्यालय ‘मरकज तैयबा’ की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है. 82 एकड़ में फैले इस परिसर से आतंकियों को हथियार और शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है. ये स्कूली छात्रों को ब्रेनवॉस करके कट्टरपंथी बनाने का एक बड़ा केंद्र है. हर साल यहां करीब 1,000 छात्र आते हैं.
अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन ने मरकज तैयबा में एक मस्जिद और एक गेस्ट हाउस को पैसे दिए थे. 26/11 के मुंबई हमले के सभी अपराधियों की ट्रेनिंग यहीं हुई थी. इसमें अजमल कसाब भी शामिल है. इस हमले की साजिश में शामिल डेविड हेडली और तहव्वुर राणा भी यहां ट्रेनिंग ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'स्कैल्प' और 'हैमर' वो दो मिसाइलें, जिन्होंने बर्बाद कर दिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए Rafale में लगे Beyond Visual Range Missiles ‘स्कैल्प’ और ‘हैमर’ का इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो: Operation Sindoor पर भारतीय सेना की तारीफ, Tauqeer Raza ने Pakistan को दिखाया आईना