The Lallantop
Advertisement

'स्कैल्प' और 'हैमर' वो दो मिसाइलें, जिन्होंने बर्बाद कर दिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने

Operation Sindoor: ख़बरों के मुताबिक Indian Air Force ने इस हमले में Rafale Fighter Jets में लगे Scalp Missile और Hammer Missile का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
operation sindoor missiles launched from rafale fighter jet destroyed terrorist camps in pakistan and pok in airstrike
SCALP मिसाइल (PHOTO-MBDA)
pic
मानस राज
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने पहलगाम हमले का जवाब में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके दिया है. इस एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने इस हमले में रफाल फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा की ये हमला आतंकी ठिकानों पर किया गया है. भारत ने इसमें कोई उग्रता या उकसावे की कार्रवाई नहीं की है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस हमले के लिए Rafale में लगे Beyond Visual Range Missiles स्कैल्प (Scalp Missile) और हैमर (Hammer Missile) का इस्तेमाल किया है. तो समझते हैं क्या है इन मिसाइलों की खासियत?

स्कैल्प मिसाइल (Scalp Missile) 

इस मिसाइल का असली नाम स्टॉर्म शैडो (Storm Shadow) है. इसे स्कैल्प नाम से भी जाना जाता है. लंबी दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को 1994 में फ्रांस की कंपनी मात्रा (Matra) और इंग्लैंड की ब्रिटिश एयरोस्पेस (British Aerospace) ने साथ मिलकर डेवलप किया था. इस मिसाइल में कई सारे वॉरहेड्स के बजाए सिर्फ एक वॉरहेड लगता है. इस मिसाइल को रफाल, मिराज-2000, यूरोफाइटर टाईफून, सुखोई Su-24 और ग्रिपेन जैसे विमानों से लॉन्च किया जा सकता है.

scalp missile
फाइटर जेट में लगी स्कैल्प मिसाइल (PHOTO-MBDA)

एयर-टू-सरफेस मिसाइल्स के मामले में स्कैल्प एक मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. इसने इराक से लेकर सीरिया तक में अपनी काबिलियत साबित की है. लॉन्च होते ही ये मिसाइल जमीन के करीब आने लगती है, जिससे इसे डिटेक्ट करना मुश्किल हो जाता है. टारगेट के पास पहुंचने पर इसमें लगा इंफ़्रारेड सीकर पहले से स्टोर की हुई टारगेट की तस्वीर को कन्फर्म करता है. जिससे ये बिल्कुल सटीक पिनपॉइंट हमला करती है. स्कैल्प चुपचाप दुश्मन के घर में जाकर हमला करता है. इसके कुछ फीचर्स को देखें तो

  • 300 किलोमीटर की रेंज 
  • 5.10 मीटर की लंबाई 
  • डीप स्ट्राइक माने अंदर घुसकर हमला करने में महारत
  • 450 किलोग्राम वॉरहेड ले जाने में सक्षम

इन्हीं खूबियों और सटीकता की वजह से भारत ने एयरस्ट्राइक करने के लिए रफाल विमान में लगने वाली इस मिसाइल को चुना.

हैमर मिसाइल

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में हैमर नाम की एक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है. इस मिसाइल को फ्रेंच कंपनी साफरान (Safran) ने बनाया है. हथियारों की दुनिया में हैमर को स्मार्ट मिसाइल कहा जाता है. वजह है इसकी सटीकता. इस मिसाइल में 125 से 1 हजार किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता है. रफाल के अलावा भारत ने तेजस फाइटर जेट को भी इस मिसाइल से लैस किया है. ये भी एक बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल है. 

hammer missile
हैमर मिसाइल (PHOTO-Safran)

यानी लॉन्च करने के लिए जेट को दुश्मन के एयरस्पेस या एयर डिफेंस की रेंज में नहीं जाना पड़ता. सटीक हमले के लिए इसमें रॉकेट बूस्टर्स लगे हैं जो इसे टारगेट से एक फीट भी भटकने नहीं देते. साथ ही इसमें लेज़र गाइडेंस और इंफ़्रारेड तकनीक भी लगी है, जो टारगेट पर सटीकता से हमला करती है. वर्तमान में फ्रांस के अलावा क्रोएशिया, मिस्र, मोरोक्को, कतर, यूक्रेन और भारत इस मिसाइल का इस्तेमाल करते हैं.

(यह भी पढ़ें: 'बहवालपुर, मुरीदके, कोटली, और...' आतंक के वो 9 ठिकाने, जिसे भारत ने नक्शे से गायब कर दिया)

वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement