ओडिशा के कोरापुट जिले में एक शख्स दुदुमा वाटरफॉल (Odisha Waterfall) के तेज बहाव में बह जाने के बाद लापता हो गया. दरअसल, शख्स वाटरफॉल में खड़ा होकर रील बना रहा था. तभी पानी का एक तेज बहाव आया और उसे बहाकर ले गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शख्स का पता नहीं चल पाया है और तलाशी अभियान जारी है.
वाटरफॉल पर खड़ा होकर रील बना रहा था शख्स, पानी का तेज बहाव आया और...
Viral Video में शख्स वाटरफॉल के बीच में खड़ा दिखाई दे रहा है. जबकि बाकी लोग रस्सियों से उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. तभी पानी का एक तेज बहाव आता है और उसे बहाकर ले जाता है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की पहचान सागर टुडू (22) के तौर पर हुई है. जो बेरहामपुर का रहने वाला है. सागर का एक यूट्यूब चैनल है, जिसके लिए वह प्रमुख पर्यटन स्थलों के वीडियो शूट करता है और अपलोड करता है. शनिवार, 23 अगस्त को वह अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ कोरापुट आया था और दुदुमा वाटरफॉल पर ड्रोन कैमरे से रील रिकॉर्ड कर रहा था. तभी पानी का एक तेज बहाव आया और उसे बहाकर ले गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
वायरल वीडियो में सागर वाटरफॉल के बीच में खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य लोग रस्सियों से उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तेज बहाव की वजह से वे असफल हो जाते हैं और उसे बहा ले जाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, लामटापुट क्षेत्र में भारी बारिश की वजह निचले इलाकों के निवासियों को अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, मचकुंड बांध के अधिकारियों ने लगभग 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ा था. जिसकी वजह से पानी का बहाव अचानक बढ़ गया और सागर बीच धारा में एक चट्टान पर फंस गया. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें असफल हो गईं और युवक पानी के तेज बहाव में बह गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार नहाने गया था, वीडियो के चक्कर में रेलिंग पार कर दी, अब लाश मिली है
सूचना मिलने पर मचकुंड पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. कोरापुट के SP ने कहा कि बचाव अभियान के लिए ODRAF और अग्निशमन दल को वहां तैनात किया गया है. युवक बेरहामपुर का रहने वाला था और वह यहां घूमने आया था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया है. खबर लिखे जाने तक शख्स का पता नहीं चल पाया है और तलाशी अभियान जारी है.
वीडियो: रील बनाने के चक्कर में गई जान, गंगा में बह गई महिला