ओडिशा (Odisha) के पुरी जिले के बलंगा (Balanga) में 19 जुलाई को 15 साल की एक लड़की को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया गया था. दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 2 अगस्त को इसकी पुष्टि की.
ओडिशा में जिंदा जलाई गई नाबालिग की मौत, अब पुलिस बोली- 'आग किसी और ने नहीं लगाई थी'
Odisha के Balanga में 15 साल की लड़की को कथित तौर पर अगवा कर आग के हवाले कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इस मामले पर पीड़िता की मां, पुलिस और पीड़िता के पिता के बयान अलग-अलग हैं.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
बलंगा घटना की पीड़िता की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. सरकार के तमाम प्रयासों और एम्स दिल्ली की एक्सपर्ट मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
19 जुलाई की सुबह, भार्गवी नदी के किनारे तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर लड़की का अपहरण किया और उसे आग लगा दी. घटना तब हुई जब नाबालिग लड़की अपनी एक दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थी. पीड़िता की मां ने बलंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. FIR में बताया गया है कि तीन लोगों ने लड़की को रोककर अगवा कर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी.
घटनास्थल पर ही लड़की 75 प्रतिशत तक जल गई थी. शुरुआत में उसका इलाज पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बाद में उसे एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया.
20 जुलाई को बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली एम्स लाया गया. यहां उसकी कई सर्जरी की गईं और त्वचा प्रत्यारोपण की प्रक्रियाएं भी की गईं. लेकिन इसके बावजूद पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी.
ओडिशा पुलिस ने कहा कि उनकी जांच में इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
बलंगा घटना में पीड़ित लड़की की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. पुलिस ने पूरी ईमानदारी से जांच की है. जांच अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. अब तक की गई जांच के अनुसार, ये स्पष्ट है कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है. इसलिए, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुखद क्षण में इस मामले को लेकर कोई भी संवेदनशील टिप्पणी न करें.
1 अगस्त को ओडिशा पुलिस ने दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया. पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने लड़की की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा,
ये जानकर बहुत दुख और पीड़ा हुई कि पुरी जिले के बलंगा इलाके में आग लगाकर जलाई गई युवती की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दुख की घड़ी में, मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं. ईश्वर परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: ओडिशा के अलग-अलग सरकारी हॉस्टल में 2 नाबालिग छात्राएं प्रेग्नेंट निकलीं, दोनों 10वीं में पढ़ती हैं
पिता के दावे अलग हैंइस बीच, पीड़िता के पिता ने संयम और सम्मान बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत पर राजनीति न की जाए. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मदद की है और उनकी बेटी की जान मानसिक अवसाद के कारण गई है.
वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?