ओडिशा में 15 साल की लड़की को आग के हवाले किया, हालत गंभीर
पीड़िता अपने दोस्त के घर जा रही थी. इस दौरान तीन हमलावरों ने उसका पीछा किया. भार्गवी नदी के किनारे सुनसान जगह पाकर उसे आग लगा दी.
.webp?width=210)
ओडिशा के पुरी जिले में एक 15 साल की लड़की को तीन हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से जल गई. आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 18 जून की है. सुबह साढ़े आठ बजे पीड़िता अपने दोस्त के घर जा रही थी. इस दौरान तीन हमलावरों ने उसका पीछा किया. कथित तौर पर भार्गवी नदी के किनारे सुनसान जगह पाकर उसे आग लगा दी. पीड़िता की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
उसे गंभीर हालत में पिपिली अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उसे भुवनेश्वर स्थित AIIMS अस्पताल रेफर किया गया. वह 40 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी थी. फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वहीं, इसके पीछे की मंशा की जांच की जा रही है. हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुरी के DM चंचल राणा ने ANI से बात करते हुए कहा कि यह घटना नीमापाड़ा ब्लॉक के बलंदा पुलिस थाने में हुई. एक नाबालिग लड़की को आग लगा दी गई. हमने AIIMS से संपर्क किया और उसके लिए आपातकालीन देखभाल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. कई सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता को हरसंभव इलाज कराया जाएगा. उसके सभी इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
यह घटना राज्य में लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. इसके पहले ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा ने प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न की वजह से खुद को आग लगा ली थी. भुवनेश्वर AIIMS में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि कॉलेज प्रशासन से लिख शिकायत के बाद मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया था. इस घटना को लेकर राज्य में खूब विरोध प्रदर्शन हुए.
वीडियो: आजतक के 5 सबसे दर्दनाक हवाई हादसे जिन्हें देख कर दिल दहल जाएगा