ओडिशा के अलग-अलग सरकारी हॉस्टल में 2 नाबालिग छात्राएं प्रेग्नेंट निकलीं, दोनों 10वीं में पढ़ती हैं
Odisha Hostel Class 10 Students Pregnant: जब दोनों लड़कियां अपने सैनिटरी नैपकिन लेने के लिए नहीं पहुंचीं. तब हॉस्टल के कर्मचारियों को शक हुआ. फिर उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया. तब सारी बात सामने आई.

ओडिशा में सरकारी हॉस्टलों में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां प्रेग्नेंट पाई गई हैं. दोनों 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं और कंधमाल जिले में दो अलग-अलग सरकारी हॉस्टल्स में रहती हैं. प्रेग्नेंसी की खबर तब सामने आई, जब वो सैनिटरी नैपकिन लेने नहीं पहुंचीं. इससे अधिकारियों को शक हुआ.
दोनों लड़कियां तुमुदिबांध ब्लॉक के दो अलग-अलग सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई करती हैं. दोनों गर्मी की छुट्टियों के बाद पिछले महीने अपने-अपने हॉस्टल्स लौटी थीं. आजतक में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि जब दोनों लड़कियां गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने सैनिटरी नैपकिन लेने के लिए नहीं पहुंचीं. तब हॉस्टल के कर्मचारियों को शक हुआ.
शक के आधार पर दोनों को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया. इसी दौरान उनकी प्रेग्नेंसी की भी जांच की गई. तब जाकर उनके प्रेग्नेंट होने की खबर पता चली. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक कोटगढ़ पुलिस स्टेशन में और दूसरी बेलघर पुलिस स्टेशन में.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन परिस्थितियों की जांच की जा रही है, जिनके कारण दोनों नाबालिग छात्राएं प्रेग्नेंट हुईं.
बीते कुछ महीनों से ओडिशा महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के लिए चर्चा में है. सबसे गंभीर घटना फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की थी, जिसे लेकर पूरा देश गुस्से में था. कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शनिवार, 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली.
आरोप है कि छात्रा के साथ बीएड के विभागाध्यक्ष (HOD- Head of Department) ने यौन उत्पीड़न किया. और जब छात्रा ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में राज्य सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष और आरोपी समीर साहू को सस्पेंड कर दिया. समीर साहू को गिरफ्तार भी किया गया.
ये भी पढ़ें- ओडिशा: सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर लड़की से रेप!
इधर पीड़िता को भुवनेश्वर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान सोमवार, 14 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई.
वीडियो: राजस्थान: पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत, 3 साल के बच्चे के सामने प्रेग्नेंट महिला से रेप