The Lallantop

दांत साफ कर रहे थे बुजुर्ग, गलती से 9 इंच की दातून निकल गए, डॉक्टरों ने ऑपरेशन से निकाला

Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick: डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी. खाने की कोई भी चीज उनके गले से पेट तक नहीं पहुंच पा रहा था. ऑपरेशन में लगभग एक घंटे का समय लगा. आखिर में डॉक्टरों ने करीब 9 इंच लंबी दातुन को ऑपरेशन के जरिए निकाल लिया.

Advertisement
post-main-image
डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बाहर निकाला दातुन. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अजय कुमार नाथ

ओडिशा में एक 80 साल के बुजुर्ग को बीते कई दिनों से खाना खाने में तकलीफ हो रही थी. वह खाना तो खा रहे थे. लेकिन वह पेट तक नहीं पहुंच रहा था. पेट में काफी दर्द था. परिवारवाले बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए. यहां पता चला कि बुजुर्ग के पेट में 25 सेंटीमीटर लंबा टूथपिक जैसा लकड़ी का टुकड़ा है. इसके बाद डॉक्टरों ने एक घंटे से ज्यादा देर तक सर्जरी करके बुजुर्ग के खाने की नली से टूथपिक जैसा लकड़ी को बाहर निकाला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ के इनपुट के मुताबिक, घटना गंजम जिले के बेलगुंथा ब्लॉक स्थित नटंगा गांव शहर की है. बुजुर्ग की पहचान 80 साल के कामराजू नायक के तौर पर हुई है. बुजुर्ग ने लगभग 8-10 दिन पहले दांत साफ करते समय एक 25 सेंटीमीटर (करीब 9 इंच लंबी) लंबी दातुन निगल ली थी. उस दिन के बाद से उन्हें खाना खाने में तकलीफ हो रही थी. उनके पेट में तेज दर्द भी था. 

OD
9 इंच लंबा लकड़ी का टुकड़ा निकाला गया. (फोटो- इंडिया टुडे)

बुजुर्ग की हालत को देखते हुए परिवारवाले उन्हें पहले भंजानगर मेडिकल कॉलेज लेकर गए. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें यहां से MKCG मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उनकी हालत को देखते हुए ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम बनाई गई. 

Advertisement

MKCG के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी. खाने की कोई भी चीज उनके गले से पेट तक नहीं पहुंच पा रहा था. ऑपरेशन में लगभग एक घंटे का समय लगा. आखिर में डॉक्टरों ने करीब 9 इंच लंबी दातुन को ऑपरेशन के जरिए निकाल लिया.

डॉ. संजीत ने बताया कि पेशेंट का ब्लड प्रेशर काफी हाई था. लेकिन बिना किसी जटिलता के ऑपरेशन पूरा किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है. वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. साथ ही रिकवर कर रहे हैं. 

ऐसा ही एक मामला मार्च महीने में लखनऊ से सामने आया था. तब एक महिला के पेट में कैंची छूट गई थी. महिला के पेट में यह कैंची 17 सालों से थी. दावा है कि एक सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान यह पेट में ही छूट गई थी. मामला तब सामने आया जब महिला ने हाल ही में एक्स-रे कराया. बाद में ऑपरेशन करके कैंची बाहर निकाली गई. 

Advertisement

वीडियो: तिहाड़ जेल में कैदी ने निगले चार मोबाइल फ़ोन, फिर बहुत बड़ी दिक्कत हो गई

Advertisement