The Lallantop

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पूरे उत्तर भारत में फॉग चल रहा है

Delhi में बारिश के बाद से कोहरे की वापसी हो गई है. आज 17 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते दिल्ली में विजिबिलिटी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. Indira Gandhi international airport पर सुबह के 5 बजे के आस-पास विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. (इंडिया टुडे)
author-image
कुमार कुणाल

उत्तर भारत (Weather Update) के कई इलाकों में बारिश हुई है. जिसने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से कोहरे की भी आमद हो गई है. मैदानी इलाके में लोग जहां कोहरे और ठंढ की दोहरी मार से बेजार हैं. जनजीवन ठप सा पड़ गया है. वहीं पहाड़ी इलाके सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. लोग जमकर बर्फबारी का लुत्फ ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है.

Advertisement
दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में बारिश के बाद से कोहरे की वापसी हो गई है. आज 17 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते दिल्ली में विजिबिलिटी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह के 5 बजे के आस-पास विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है. हालांकि 7.30 के बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ. और ये 50 मीटर तक पहुंच गया.. IMD  ने कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकती है.

इन राज्यों में भी कोहरे का असर

दिल्ली के अलावा पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकांश हिस्से घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के आसार हैं.

Advertisement
घने कोहरे की चपेट में देशभर के एयरपोर्ट

दिल्ली के अलावा पंजाब के पालम और पठानकोट एयरपोर्ट, हरियाणा के हिसार, राजस्थान के अजमेर और गंगानगर और उत्तर प्रदेश के झांसी और आगरा एयरपोर्ट पर सुबह के साढे 5 बजे के आसपास विजिबिलिटी शून्य रही.

कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार

स्काईमेट के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के तटीय इलाके और लक्ष्यद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

वीडियो: सेहतः मौसम बदलते ही गला क्यों ख़राब होने लगता है?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement