The Lallantop

BMW क्रैश: आरोपी गगनप्रीत शराब के नशे में थी या नहीं, रिपोर्ट से साफ हो गया

14 सितंबर को गगनप्रीत कौर की BMW X5 ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. बाइक चला रहे वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
गगनप्रीत और उसके पति परीक्षित पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है. (फोटो- X)

दिल्ली में हुए BMW एक्सीडेंट की मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सामने आ गई है. ये रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है (No Alcohol Found In BMW Car Crash Accused Blood Sample). जिसका मतलब है कि वो शराब के नशे में गाड़ी नहीं चला रही थी. 14 सितंबर को गगनप्रीत कौर की BMW X5 ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. बाइक चला रहे वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. दुर्घटना में उनकी पत्नी संदीप कौर घायल हुई थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

52 वर्षीय नवजोत सिंह को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर का इलाज द्वारका के एक वेंकटेश्वर अस्पताल में चल रहा है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर 14 सितंबर की दोपहर अपनी बाइक से घूमने निकले थे. वो पहले मध्य दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे गए और उसके बाद आरके पुरम स्थित कर्नाटक भवन में दोपहर का भोजन किया. कपल पश्चिमी दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी धौला कुआं-दिल्ली कैंट रोड पर एक मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार नीली BMW ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वो बाइक से सड़क पर गिर पड़े.

Advertisement

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कौर ने बताया,

"कार इतनी तेज चल रही थी कि हमारी बाइक से टकराने के बाद पलट गई."

उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने गगनप्रीत से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने की विनती की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. गगनप्रीत और उसके पति परीक्षित पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर दुर्घटनास्थल के एक वीडियो में पीड़ित पति-पत्नी धौला कुआं-दिल्ली कैंट रोड पर मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास सड़क पर पड़े दिखाई दे रहे हैं. BMW X5 सड़क पर तिरछी पड़ी दिखाई दे रही है, और एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर के पास खड़ी है. एक अन्य वीडियो में तीन पुरुष और एक महिला को पलटी हुई BMW से गगनप्रीत कौर को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कार बाइक से टकराने से पहले डिवाइडर से टकराई थी.

19 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया?

गगनप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को जीटीबी नगर के एक अस्पताल ले गई क्योंकि वहां कोविड के दौरान उसके बच्चे का इलाज हुआ था. उसने बताया कि वो थोड़ा घबराई हुई भी थी. जांच से पता चला है कि जिस अस्पताल में दंपती को ले जाया गया था, वो गगनप्रीत के किसी जानने वाले का है.

वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई

Advertisement