The Lallantop

एक-एक पैसा जोड़कर न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में जमा किए, अब बैन के आदेश से लोग सदमे में

New India Co-Operative Bank News: अब इस बैंक के अकाउंट होल्डर अपने पैसे नहीं निकाल सकेंगे. जानकारी सामने आते ही भारी संख्या में लोग बैंक शाखा पहुंचे. बैंक के बाहर लंबी लाइनें लगने लगीं. वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया चलिए जानते हैं.

post-main-image
बैंक के बाहर लोगों की भीड़ (तस्वीर : इंडिया टुडे)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-Operative Bank) पर बैन लगा दिया है. अब इस बैंक के अकाउंट होल्डर अपने पैसे नहीं निकाल सकेंगे. जानकारी सामने आते ही भारी संख्या में लोग बैंक शाखा पहुंचे. बैंक के बाहर लंबी लाइनें लगने लगीं. वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया चलिए जानते हैं.

मुंबई के अंधेरी में न्यू को-ऑपरेटिव बैंक की एक ब्रांच है. इसके सामने रहने वाली एक महिला का अकाउंट भी इसी ब्रॉच में था. गुरुवार, 13 फरवरी की रोज वो अपने कपड़े सूखाने बाहर निकलीं तो उन्हें बैंक के बाहर लोगों की भीड़ दिखी. पूछने पर पता चला कि बैंक में जमा पैसे फ्रीज हो गए हैं. ये सुन वो भी लाइन में लगने आ गईं. 

इंडिया टुडे से जुड़ी विद्या ने वहां मौजूद लोगों से बात की. पता चला कि केवल लॉकर से पैसे निकाले जा सकते हैं क्योंकि वो RBI की गाइडलाइन्स में नहीं आता है. लोगों को लॉकर तक पहुंचने के लिए भी टोकन दिए जा रहे हैं, जिनमें उनकी बारी का नंबर लिखा है.

tken
बैंक के बाहर टोकन दिखाते लोग

विद्या ने 33 साल के योगेश महाणे से बात की. वो महाराष्ट्र से ही हैं. योगेश केटरिंग के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. ऑटो भी चलाते है. अब उनके सारे पैसे फंस गए हैं. वहीं एक महिला ने अपनी बेटी के मुंडन के लिए बैंक में पैसे जमा कर रखे थे.

इसे भी पढ़ें - RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन, पैसे नहीं निकाल पा रहे कस्टमर्स, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

शादी के लिए जोड़े थे पैसे

एक महिला ने विद्या को बताया कि वो बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े रही थीं, लेकिन अब अनिश्चित समय के लिए वो पैसे फंस गए हैं. भीड़ के बीच एक बुजुर्ग महिला भी दिखीं उनके घर में किसी की मौत हो जाने के कारण उन्हें ही अपने पैसे लेने आना पड़ा.

वोलक
बैंक के बाहर लाइन में लगी बुजुर्ग महिला
हाल में FD कराई थी

कुछ महिलाओं ने बैंक अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी जताई. हाल में उन्होंने बैंक में FD कराई थी. बताया कि उनका अकाउंट 30-40 सालों से इसी बैंक में था, इसके बाद भी उन्हें इस बारे में कोई चेतावनी नहीं दी गई. वहीं कुछ महिलाओं ने प्रयागराज जाने से पहले अपने पैसे जमा किये थे जो फंस गए.

वहीं एक महिला ने बताया कि उनकी सास की तबीयत खराब है, वो उनके अकाउंट के पैसे निकालना चाहती हैं.

The Lallantop: Image Not Available
बैंक के बाहर एक महिला अपनी FD की जानकारी देती हुई
अधिकारियों ने क्या बताया?

बैंक के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति को देखते हुए बैंक के अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से बात की. उन्होंने माइक लगाकर लोगों से अपील की कि वो कल भी आ सकते हैं. लॉकर को कस्टमर्स के लिए खोला गया है. केवल FD, सेविंग और करंट अकाउंट से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे.

bank
बैंक अधिकारी भीड़ से बात करते हुए
अन्य जगहों पर क्या हालात है?

इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने महाराष्ट्र के गिरगांव में स्थित एक ब्रांच पर लोगों से बात की. वहां मौजूद एक अकाउंट होल्डर ने बताया कि उसके परिवार के सभी सदस्यों का खाता इसी बैंक में है. उन्होंने RBI से अपील की कि RBI कम से कम रोजमर्रा के काम के लिए कुछ पैसे निकालने की अनुमति दे.

वीडियो: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव लड़ रहे रणवीर अलाहाबादिया का केस