ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे में मिला है (Nepali student found dead in KIIT). पुलिस का कहना है कि घटना की ख़बर मिलते ही टीम पहुंची. जिसमें पुलिस कमिश्नर और रेवेन्यू डिविजनल कमिश्नर भी शामिल थे.
KIIT हॉस्टल में 3 महीने में दूसरी नेपाली छात्रा का शव मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक
Nepali student dies in KIIT: छात्रा नेपाल के बीरगंज इलाके की रहने वाली थी. वो बीटेक, कंप्यूटर साइंस के फ़र्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही थी. वो कैंपस में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई. पुलिस को शक है कि उसने आत्महत्या की है.
.webp?width=360)
छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है. लगभग ढाई महीने पहले एक अन्य छात्रा ने ‘आत्महत्या’ कर ली थी.
कमरे में मिला शवपुलिस का कहना है कि घटना गुरुवार, 1 मई की शाम की है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, छात्रा नेपाल के बीरगंज इलाके की रहने वाली थी. वो बीटेक, कंप्यूटर साइंस के फ़र्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही थी. भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर एस देवदत्त सिंह ने कहा कि छात्रा कैंपस में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई.
पुलिस को शक है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि इस ‘आत्महत्या’ के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. रात क़रीब 8.10 बजे स्थानीय पुलिस को मामले की ख़बर मिली. इसके बाद पुलिस KIIT कैंपस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
बाद में फ़ॉरेंसिक की टीम भी वहां पहुंची और सभी सैंपल्स एकट्ठा कर लिये गये हैं. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए AIIMS, भुवनेश्वर भेज दिया गया है. घटना पर अस्वाभाविक मृत्यु (unnatural death) का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नेपाली छात्रा सुसाइड: KIIT यूनिवर्सिटी के 5 स्टाफ मेंबर गिरफ्तार!
इधर KIIT के अधिकारियों ने लड़की के माता-पिता को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस-कमिश्नर एस देवदत्त सिंह ने कहा कि नेपाली दूतावास को भी घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, ओडिशा सरकार ने भी लड़की की मौत पर शोक जताया है. साथ ही, आश्वासन दिया है कि मामले में जो भी ज़रूरी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.
16 फ़रवरी, 2025 को इसी KIIT यूनिवर्सिटी से एक नेपाली छात्रा हॉस्टल में मृत पाई गई थी. जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि एक साथी छात्र ने उसे परेशान किया और कॉलेज ने कई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की. बाद में, आरोप छात्र को 17 फ़रवरी को उसे गिरफ़्तार किया गया था.
वीडियो: फाइनल रिपोर्ट : KIIT कांड में क्या बात सामने आई?