The Lallantop

चोर बना 'बेटी का बाप', रिश्ता करने के नाम पर लड़के के यहां रुकता, रात में बड़ा हाथ साफ करके फरार

ये किसी फिल्म की कहानी नहीं है. न ही क्राइम पेट्रोल का कोई एपिसोड. कोई गप भी नहीं है. ये इटावा जिले के सैफई की सच्ची घटना है.

post-main-image
पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (तस्वीर- आजतक)

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चोरी का बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक चोर बेटी की शादी के नाम पर घरों में रुकता था और मौका पाते ही कीमती चीजें लेकर फरार हो जाता था. लड़कों के घरवाले उसकी बातों पर यकीन करके इज्जत से घर में बुलाते और खातिरदारी करते. बढ़िया पकवान, खाना-पीना सब होता है. फिर मेजबान गुजारिश करते, ‘ठीक समझें तो श्रीमान आज की रात यहीं रुक जाएं.’ मेहमान कहता, ‘क्यों नहीं.’ 

इसके बाद सोने की व्यवस्था की जाती है. मेहमान के साथ-साथ सब लोग सो जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है असली खेल. बेटी का रिश्ता लेकर आया शख्स सबकी सुलाई अच्छे से चेक करता और यकीन होने पर जो भी कीमती चीज हाथ लगती उसे लेकर रफू चक्कर हो जाता. परिवार वाले सुबह उठते हैं तो पता चलता है कि घर की मोटरसाइकिल गायब है. फोन भी नहीं मिल रहा है. चोर घर के किसी कोने में रखा सामान भी उठा ले गया है. बेटे की बारात का सपना देख रहे थे, लेकिन यहां तो घर की तिजोरी भी साफ हो गई. 

घर वालों को माजरा समझते देर नहीं लगती. उनके घर में बड़ी चोरी हो चुकी थी.

अब तक जो भी बताया वो किसी फिल्म की कहानी नहीं है. न ही क्राइम पेट्रोल का कोई एपिसोड. कोई गप भी नहीं है. ये इटावा जिले के सैफई की सच्ची घटना है. यहां का गांव है काशीपुर, जहां के निवासी सतीश चंद्र के लड़के हैं सुखबीर. उन्होंने पुलिस थाने में चोरी की ‘रपट’ लिखाई है. बताया कि मंगलवार, 29 अप्रैल को एक व्यक्ति अपनी बेटी का रिश्ता ढूंढने उनके घर पर आया था. उनके छोटे भाई को देखा. 'लड़का पंसद है' कहकर वह उस रात उन्हीं के घर पर रुक गया. रात में जब सब लोग सो गए तो उसने पहले घर की रेकी की. फिर मौका देखकर बाइक, फोन, कैश और घर के तमाम सामान लेकर फुर्र हो गया. परिवार के लोग सुबह उठे तो देखा कि घर में चोरी हो गई है. जो शख्स लड़का देखने के लिए आया था, वह भी गायब है.  

अब कन्फ्यूज तो वो भी हुए होंगे कि इसे चोरी कहें या डकैती! खैर, अब क्या कर सकते थे. जो होना था हो गया. जो कर सकते थे अब वो करने की बारी थी. 

पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने अपनी टीम लगाकर आरोपी की खोजबीन शुरू की. उसरईया पुलिस के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखी. पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागने लगा. पुलिस का शक पक्का हो गया. सिपाहियों ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने भेद खोल दिया. बताया कि उसका नाम रामबाबू पुत्र जंगली प्रसाद उर्फ मंगली प्रसाद है. कानपुर देहात के झींझक का रहने वाला है. 

आगे उसने बताया कि बेटी की शादी देखने के बहाने वह लोगों के घरों में जाता है. रेकी करता है और फिर सामान लेकर भाग जाता है. रामबाबू के पास से चोरी की बाइक, फोन और नकदी समेत ढेर सारे सामान बरामद किए गए हैं. सैफई पुलिस क्षेत्राधिकारी राम बदन मौर्या ने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 (A), धारा 317 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: शराब के नशे में धुत दारोगा ने महिला को टक्कर मारी