महाराष्ट्र के सक्षम ताटे हत्याकांड के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सक्षम ताटे की हत्या से पहले का है. इसमें सक्षम के साथ उनकी प्रेमिका आंचल मामिलवाड़ भी दिखाई दे रही हैं. और उनके साथ दिख रहे हैं आंचल के पिता गजानन मामिलवाड़, जिन पर सक्षम की हत्या करने का आरोप लगा है. गजानन, उनके बेटे और एक अन्य व्यक्ति इस हत्या के मामले में गिरफ्तार हैं. उनकी बेटी आंचल ने सक्षम के शव के साथ 'शादी' कर ली थी.
आंबेडकर जयंती पर सक्षम के साथ नाचा था आंचल का पिता, वीडियो देखकर भी यकीन नहीं होगा
Nanded Man killed by girlfriend family: आंचल और उसके पिता गजानन मामिलवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे सक्षम के साथ नजर आ रहे हैं और डांस कर रहे हैं.


घटना को लेकर मचे हंगामे के बीच सक्षम, आंचल और गजानन का ये वीडियो सामने आया है. इसमें सब खुश दिख रहे हैं. आंचल ने अपने पिता को गले लगा रखा है. पिता के चेहरे पर मुस्कान है. और सक्षम डांस कर रहा है. इस पुराने वीडियो को देखकर लग ही नहीं रहा कि दोनों के बीच कोई खटास भी थी. हालांकि दोनों के प्रेम संबंध के बारे में पता चलने के बाद गजानन समेत कपल के दोनों परिवारों का रवैया बदल गया.
इंडिया टुडे से जुड़े कुंवरचंद मलकूलाल मंडले (Kuwarchand Malkulal Mandle) की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो 14 अप्रैल का है. इस दिन देशभर में आंबेडकर जयंती मनाई जाती है. सक्षम ताटे के इलाके में भी जुलूस निकाला गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इसी जुलूस में आंचल और उनके पिता भी शामिल हुए थे.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गजानन मामिलवाड, आंचल और सक्षम जुलूस में साथ में डांस कर रहे हैं. हंसते हुए गजानन अपनी बेटी को गले भी लगाते हैं. फिर डांस करने लगते हैं. फिर बीच में सक्षम के कुछ दोस्त गजानन को कंधे पर बिठा लेते हैं और फिर से वे सब डांस करने लगते हैं.
लेकिन फिर आता है 27 नवंबर का दिन. गजानन अपने दो बेटों और एक दोस्त के साथ मिलकर सक्षम की हत्या कर देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वे पहले सक्षम को गोली मारते हैं, फिर एक बड़े पत्थर से उनका सिर कुचल देते हैं. पुलिस ने इस केस में आंचल के माता-पिता और दो भाइयों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सभी नामजद लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
आंचल ने अपने पिता और भाइयों के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उनका परिवार उन्हें धमका रहा था. सक्षम को निशाना बना रहा था. पीड़िता के मुताबिक सक्षम पर झूठा केस कराने के लिए उनका भाई उन्हें पुलिस स्टेशन भी लेकर गया था, क्योंकि सक्षम दूसरी जाति का था.
ये भी पढ़ें: 'पुलिस ने भाई को चैलेंज दिया था...', प्रेमी के शव से शादी करने वाली आंचल का बड़ा आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, सक्षम और आंचल तीन साल से रिलेशनशिप में थे. सक्षम की आंचल के भाइयों से दोस्ती थी. इसलिए उनका घर भी आना-जाना था.
वीडियो: संसद के पहले दिन ही मचा बवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे की बहस का वीडियो















.webp)


.webp)
.webp)

