'पुलिस ने भाई को चैलेंज दिया था...', प्रेमी के शव से शादी करने वाली आंचल का बड़ा आरोप
Woman married boyfriend's body: लड़की का दावा है कि पुलिस की एक बात को उसके भाई ने 'चैलेंज' समझ लिया और उसी के बाद सक्षम की हत्या कर दी. आंचल के इस बयान ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेमी के शव से विवाह करने वाली युवती आंचल मामिलवाड़ ने नया दावा किया है. उसने कहा है कि सक्षम ताटे की हत्या करने से पहले उसका (मतलब आंचल) भाई पुलिस स्टेशन गया था. लड़की का दावा है कि पुलिस की एक बात को भाई ने 'चैलेंज' समझ लिया और उसी के बाद सक्षम की हत्या कर दी. आंचल के इस बयान ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
21 साल की आंचल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया,
“जिस दिन सक्षम की हत्या हुई, उस दिन सुबह मेरा छोटा भाई उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने के लिए मुझे पुलिस स्टेशन ले गया था. मैं कोई मामला दर्ज नहीं करना चाहती थी. इसलिए मैंने इनकार कर दिया केस करने के लिए. वहां पर तीन चार पुलिसवाले थे. वो मेरे भाई को कह रहे थे कि "तू उसको मार के यहां पर आता है. जिसका मैटर है उसको मारना फिर उसको मार के हमारी तरफ आ."”
आंचल ने बताया कि उसके भाई ने पुलिस वालों की बातों को सीरियस ले लिया और उनसे कहा, “ठीक है आज शाम तक उसको मार के ही आपको मुंह दिखाऊंगा.”
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आंचल के पिता गजानन मामिलवार 27 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे अपने बेटों, साहिल और हिमेश और एक दोस्त को लेकर सक्षम के पास पहुंचे. आरोप है कि पहले उन्होंने सक्षम को गोली मारी, फिर एक बड़े से पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. पुलिस ने इस केस में आंचल के माता-पिता और दो भाइयों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सभी नामजद लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पापा और भाई ने छीन लिया प्यार, प्रेमी की लाश पर सिंदूर चढ़ाकर बोली आंचल- अब यहीं रहूंगी
वीडियो: बी प्राक को किस चीज से बहुत डर लगता है?


