The Lallantop

मणिपुर हिंसा पर अब बोले CM बीरेन सिंह, कहा- 'कुकी आतंकवादियों' को सजा मिलेगी

Manipur Unrest: N Biren Singh ने कहा- 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि उग्र वादियों को पकड़ा जाएगा और क़ानून के घेरे में लाया जाएगा.' वहीं, उन्होंने Central Government की - 'राज्य में शांति की कोशिशों के लिए' - तारीफ़ की है.

Advertisement
post-main-image
बीरेन सिंह ने कहा कि दोषियों को क़ानून के घेरे में लाया जाएगा. (फ़ोटो - PTI)

मणिपुर की ताज़ा हिंसा पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीते हफ़्ते, 11 नवंबर को जिरीबाम में एक मैतेई परिवार के 6 (3 महिला, 3 बच्चे) सदस्यों के कथित अपहरण और हत्या को 'मानवता के ख़िलाफ़ अपराध' बताया है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों की तलाश जारी है.

Advertisement

बताया गया कि 11 नवंबर को हथियारबंद लोगों ने एक राहत शिविर कैंप पर हमला कर दिया था. मुठभेड़ में CRPF के जवानों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया था. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, राज्य की पुलिस का कहना है कि ये लोग ‘हमार’ उग्रवादी थे. इसी दिन ख़बर आई कि उग्रवादियों ने 6 लोगों का अपहरण कर लिया. इसके बाद अलग-अलग दिनों में 8 मैतेई लोगोें के शव पाए गए. इस पर बीरेन सिंह ने अपने X हैंडल पर वीडियो के ज़रिए बयान पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा,

3 मासूम बच्चों और 3 मासूम महिलाओं की हत्या की ख़बर से दुखी हूं. एक सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिरीबाम में कुकी आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी. उनकी तलाशी जारी है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि उन्हें पकड़ा जाएगा और क़ानून के घेरे में लाया जाएगा. हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक उन्हें उनके कृत्य के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जाता.

Advertisement

पुलिस की जवाबी कार्रवाई की तारीफ़ करते हुए बीरेन सिंह ने कहा,

मैं CRPF और राज्य की पुलिस के साहस और उनके कमिटमेंट की सराहना करता हूं. साथ ही, केंद्र के मेरे नेताओं की - 'राज्य में शांति की कोशिशों के लिए' - भी तारीफ़ करना चाहता हूं. केंद्र सरकार ने CAPF की 20 कंपनियां भेजी हैं. 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजी जा रही हैं. इससे राज्य में ‘शांति बनाए रखने’ में मदद मिली.

बीरेन सिंह का यह बयान इंफाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद आया है. इन प्रदर्शनों में गुस्साई भीड़ ने ख़ुद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह समेत कई मंत्रियों, विधायकों के घरों को निशाना बनाया था. इस विरोध के बाद, NDA की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) ने राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. NPP का नेतृत्व कॉनराड संगमा करते हैं और उनके 7 विधायक हैं. कॉनराड संगमा ने कहा था कि बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ‘संकट को हल करने में पूरी तरह विफल रही.’

Advertisement

वीडियो: 'केंद्र सरकार के हस्तक्षेप ने मणिपुर को बचा लिया' PM मोदी के इस बयान की सच्चाई मणिपुर के लोगों से सुनिए

Advertisement