The Lallantop

डिलीवरी बॉय ने कई बार डोरबेल बजाई, शख्स को आया गुस्सा, एयर गन से गोली चला दी

पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाई थीं. लेकिन डिलीवरी बॉय के बार-बार डोरबेल बजाने पर वो गुस्से में आ गया, फिर उसने गोली चला दी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
दीपेश त्रिपाठी

मुंबई के एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने एक डिलीवरी बॉय (Mumbai Delivery Boy Firing) पर एयर गन से गोली चला दी. आरोपी इस बात से नाराज था कि डिलीवरी बॉय ने उसके दरवाजे की घंटी कई बार बजा दी. हालांकि, गोली हवा में चली और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. 

Advertisement

ये मामला लोअर परेल के नित्यानंद कॉलोनी स्थित प्रकाश कॉटन बिल्डिंग का है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने ऑनलाइन दवा मंगाई थी. लेकिन जब डिलीवरी बॉय दवा लेकर वहां पहुंचा, तो आरोपी बाहर नहीं आ रहा था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने कई बार दरवाजे की घंटी बजा दी. इससे आरोपी गुस्से में आ गया और एयर गन से गोली चला दी.

MN जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दी गई. आरोपी की पहचान 35 साल के सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाई थीं. लेकिन डिलीवरी बॉय के बार-बार डोरबेल बजाने पर वो गुस्से में आ गया, फिर उसने अपनी एयर राइफल से हवा में गोली चला दी.

Advertisement

आगे की पूछताछ के लिए आरोपी और पीड़ित दोनों को थाने ले जाया गया. पुलिस ने पुष्टि की है कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बारिश में जान हथेली पर लेकर डिलीवरी, हैदराबाद में जोमैटो राइडर खुली नाली में गिरा

गाजियाबाद में भी डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट हुई थी

पिछले महीने दिल्ली से सटे गाजियाबाद से भी डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट और उसे धमकी देने की खबर सामने आई थी. इस मामले में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे थे. शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज वर्मा को हिरासत में ले लिया. उस पर और अन्य पर आरोप लगा कि उन्होंने मीट की डिलीवरी को लेकर पीड़ित के साथ मारपीट की. 

Advertisement

घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें देखा गया कि कुछ युवक पीड़ित को रास्ते में रोककर मीट की डिलीवरी को लेकर नाराजगी जताते हैं और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. यही नहीं, वे डिलीवरी बॉय से उस ग्राहक का नंबर लेकर उसे फोन कॉल भी करते हैं जिसने मीट ऑर्डर किया था. ये कस्टमर एक महिला निकलीं जो ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. वीडियो में देखा गया कि आरोपी युवक सावन के महीने में मांस डिलीवरी करवाने पर महिला ग्राहक के लिए भी अभद्र टिप्पणी कर रहे थे.

वीडियो: डिलीवरी बॉय को रोककर नॉन-वेज डिलीवर करने पर धमकाया, बजरंग दल के सदस्य पर ये एक्शन

Advertisement