The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hyderabad zomato delivery worker fell into drain union questions delivery companies

बारिश में जान हथेली पर लेकर डिलीवरी, हैदराबाद में जोमैटो राइडर खुली नाली में गिरा

Telangana Gig and Platform Workers Union (TGPWU) ने आरोप लगाया है कि यह हादसा कंपनियों द्वारा सुरक्षा पर मुनाफे को प्राथमिकता देने का नतीजा है. TGPWU ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) से उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है, जो राइडर्स की जान जोखिम में डालती हैं

Advertisement
hyderabad zomato delivery rider drain rain telangana
जोमैटो राइडर सैयद फरहान खुले नाले में गिर गए (TGPWU)
pic
आनंद कुमार
11 अगस्त 2025 (Published: 01:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद (Hyderabad) में भारी बारिश के बीच डिलीवरी करते हुए एक जोमैटो राइडर (Zomato Rider) सैयद फरहान (Syed Farhan) खुले नाले में गिर गए. इस हादसे में फरहान बाल-बाल बच गए. लेकिन उनका मोबाइल फोन बह गया. और बाइक को भी काफी नुकसान हुआ. फरहान को नाले से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने कंपनी से जवाबदेही की मांग की है.

यह घटना 9 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे हैदराबाद में टीकेआर कामान के पास हुई. इस दौरान सैयद फरहान एक ऑर्डर डिलीवर करने जा रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फरहान पानी में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह  रस्सी पकड़े हुए हैं. जबकि आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पहले उनकी बाइक नाले से निकाली. और फिर उन्हें सुरक्षित निकलने में मदद की. जानकारी के मुताबिक फरहान को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

हैदराबाद में हुई इस घटना ने कंपनियों की कार्यशैली और डिलीवरी वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने आरोप लगाया है कि यह हादसा कंपनियों द्वारा सुरक्षा पर मुनाफे को प्राथमिकता देने का नतीजा है. TGPWU के संस्थापक अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने कहा, 

यह सिर्फ एक हादसा नहीं है. ये कर्मचारियों की सुरक्षा पर मुनाफे को प्राथमिकता देने का सीधा नतीजा है. भगवान ने फरहान को जीवनदान दिया, लेकिन कल किसी और कर्मचारी के लिए बहुत देर हो सकती है.

हादसे में फरहान को फोन नाले में बह गया. यूनियन ने जोमैटो से फरहान को नया फोन देने, उनकी बाइक को रिपेयर कराने और उचित मुआवजा देने की मांग की है. यूनियन के अध्यक्ष सलाउद्दीन ने कहा, 

यह सिर्फ 10-15 रुपये के रेन बोनस (Rain Bonus) का मामला भर नहीं है, यह इस बारे में है कि क्या कोई कर्मचारी जिंदा घर लौटता है. उन्होंने कंपनियों से गुजारिश की है कि वे बिना उचित सुरक्षा उपायों के काम करने वालों को खतरनाक परिस्थितियों में नहीं भेजें.

TGPWU ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) से उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की है, जो राइडर्स की जान जोखिम में डालती हैं. GHMC ने एग्रीगेटर्स को खराब मौसम के दौरान डिलीवरी से बचने की सलाह दी है. लेकिन TGPWU का कहना है कि इन चेतावनियों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. यूनियन ने सर्ज बोनस और कर्मचारियों के लिए मौसम संबंधी अलर्ट के बारे में जानकारी मुहैया कराए जाने की भी मांग की है.

वीडियो: जोमैटो डिलीवरी बॉय की बीच सड़क पर उतरवाई सैंटा क्लॉस वाली ड्रेस, वीडियो वायरल

Advertisement