The Lallantop

हड़ताल की वजह से 1 घंटे तक फंसे रहे यात्री, जैसे ही पटरी पर उतरे, सामने से आ गई लोकल ट्रेन, 2 की मौत

Mumbai Local Train Accident: गुरुवार शाम को मुंबई में रेलवे के कर्मचारियों की स्ट्राइक थी. इस वजह से एक घंटे तक कोई लोकल ट्रेन नहीं चली. काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करने के बाद सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन पर खड़े पांच लोगों ने वहां से जाने का फैसला किया. तभी स्ट्राइक वापस ले ली गई.

Advertisement
post-main-image
मुंबई में रेलवे यूनियन की स्ट्राइक के चलते रुका था ट्रेनों का संचालन, प्लेटफॉर्म पर जुटी यात्रियों की भीड़. (Photo: PTI)

मुंबई में गुरुवार, 6 नवंबर की शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जहां एक लोकल ट्रेन से टकराने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. हादसा तब हुआ, जब कुछ लोग मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. घटना शाम के करीब 7.15 बजे की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को रेलवे के कर्मचारियों ने अचानक हड़ताल बुलाई थी. इस वजह से शाम को एक घंटे से कोई लोकल ट्रेन नहीं चल रही थी. कई यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए थे और वहां भीड़ भी काफी बढ़ गई थी. इसी दौरान काफी देर तक ट्रेन न आने के कारण सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन (सेंट्रल लाइन प्लेटफॉर्म) पर खड़े पांच लोगों ने वहां से जाने का फैसला किया.

अचानक सामने से आई ट्रेन

हालांकि, उसी समय हड़ताल वापस ले ली गई थी और ट्रेनें वापस चलना शुरू हो चुकी थीं. ऐसे में, जैसे ही पांचों लोग ट्रैक क्रॉस कर रहे थे, तभी सामने से ट्रेन आ गई. पांचों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से दो लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी. रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान 19 साल की हेली मोहमाया के रूप में हुई है. वहीं दो घायलों के नाम कैफ चोगले और खुशबू बताया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- उस लैंड डील की कहानी जिसकी जांच की आंच अजित पवार के बेटे तक पहुंच सकती है

क्यों हो रही थी हड़ताल?

दरअसल, रेलवे पुलिस (GRP) ने हाल ही में रेलवे के दो इंजीनियरों के खिलाफ ठाणे के मुंब्रा में 9 जून को हुए ट्रेन हादसे के मामले में FIR दर्ज की थी. पुलिस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने काम में लापरवाही बरती थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ था. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. रेलवे के कर्मचारियों ने इसी कार्रवाई के खिलाफ स्ट्राइक बुलाई थी. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार इस पर सीनियर अधिकारियों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह यह मुद्दा राज्य सरकार के सामने उठाएंगे. इसके बाद स्ट्राइक वापस ले ली गई.

वीडियो: बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत, शुरुआती जांच में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement