The Lallantop

बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर दोस्त को अंडे मारे, पत्थर फेंके, फिर जिंदा जला दिया

पीड़ित अब्दुल रहमान खान को जरा अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसके दोस्त बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर उससे ऐसी बेहूदगी करेंगे कि उसकी जान पर बन आएगी. बीती 25 नवंबर को उसका 21वां जन्मदिन था. आरोपी दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए रात में उसे घर से बुलाकर कहीं ले गए. इनके नाम अयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख बताए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
पीड़ित अब्दुल रहमान खान. (फोटो-इंडिया टुडे)
author-image
मोहम्मद एजाज खान

मुंबई के विनोबा भावे इलाके में जन्मदिन मनाने के नाम पर एक छात्र को उसी के दोस्तों ने जिंदा जला दिया. ये सब जश्न मनाने के नाम पर हुआ. आरोपियों ने पीड़ित के साथ जो सुलूक किया, उसे देखकर कोई नहीं कहेगा कि दोस्त ऐसे होते हैं. उन्होंने केक काटने के बाद लड़के के शरीर पर अंडे मार कर फोड़े, पत्थर फेंके और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. नतीजा, लड़का 35 पर्सेंट जल गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित अब्दुल रहमान खान को जरा अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसके दोस्त बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर उससे ऐसी बेहूदगी करेंगे कि उसकी जान पर बन आएगी. बीती 25 नवंबर को उसका 21वां जन्मदिन था. आरोपी दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए रात में उसे घर से बुलाकर कहीं ले गए. इनके नाम अयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख बताए गए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े एजाज खान की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अब्दुल के बर्थडे केक लाए थे, लेकिन उसे काटने से पहले ही उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर अंडे मारे. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि लड़कों ने अब्दुल पर पत्थर भी मारे. इसके बाद उन्होंने एक ज्वलनशील पदार्थ अब्दुल पर डाल दिया जिसमें आग लग गई. भद्दा बर्थडे सेलिब्रेशन पल भर में अग्निकांड बनता दिखा. हालांकि अब्दुल की फुर्ती ने उसे बचा लिया. उसने किसी तरह जलते हुए कपड़ों को निकाला. हालांकि तब तक पीड़ित 35% तक जल चुका था.

Advertisement

यह सारी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. घायल अब्दुल को फौरन पास के सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के घर वालों ने विनोबा भावे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पांचों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 3(5) और 110 के तरह केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने सभी आरोपियों को बुधवार, 26 नवंबर को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े पुलिस अधिकारी पोपट अव्हाड़ ने बताया,

Advertisement

'आरोपियों के पास पेट्रोल की बोतल इसलिए थी क्योंकि उनमें से एक की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. वो दूसरी बाइक से पेट्रोल निकालकर बाइक में डालने वाले थे. यह हमला प्लान किया हुआ नहीं था, बल्कि शरारत की वजह से हादसा हुआ. पीड़ित अब्दुल का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. उसने भी आरोपियों पर जान से मारने का आरोप नहीं लगाया है.'

हालांकि घटना में पेट्रोल के इस्तेमाल को लेकर पुलिस पूरी तरह आश्वस्त नहीं है. उसने कहा है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल ही था या कोई और केमिकल.

वीडियो: 10 रुपये के बिस्कुट वाले शादाब जकाती क्यों ट्रोल हो रहें?

Advertisement