The Lallantop

गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पहाड़ से गिरा ट्रक, 7 की मौके पर ही मौत

5 जून की सुबह सभी तीर्थयात्री प्रयागराज से गंगा स्नान करके ऑटो से वापस लौट रहे थे. सभी सोहागी पहाड़ी के रास्ते मऊगंज जिले के नईगढ़ी गांव जा रहे थे. इस दौरान प्रयागराज से होकर रीवा की ओर जा रहे एक ट्रक ने अपना बैलेंस खो दिया और घाटी से लुढ़कते हुए ऑटो पर आ गिरा.

Advertisement
post-main-image
बाई ओर घटना के बाद ऑटो की हालात बयां करती तस्वरी वहीं दाई ओर घटना स्थल पर बिखरे सीमेंट की सीट. (क्रेडिट - इंइिया टुडे)
author-image
विजय कुमार विश्वकर्मा

मध्य प्रदेश के रीवा में एक अनियंत्रित ट्रक लुढ़कते हुए ऑटो पर आ गिरा. उस समय ऑटो में ड्राइवर समेत 10 लोग सवार थे. बताया गया है कि उनमें से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त सभी गंगा स्नान कर घर वापस जा रहे थे. तभी सोहागी पहाड़ी पर ट्रक उनके ऑटो पर गिर गया. ये ट्रक रीवा से प्रयागराज जाने के दौरान NH 30 से गुजर रहा था. यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं. अब पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े विजय कुमार विश्वकर्मी की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून की सुबह सभी तीर्थयात्री प्रयागराज से गंगा स्नान करके ऑटो से वापस लौट रहे थे. सभी सोहागी पहाड़ी के रास्ते मऊगंज जिले के नईगढ़ी गांव जा रहे थे. इस दौरान प्रयागराज से होकर रीवा की ओर जा रहे एक ट्रक ने अपना बैलेंस खो दिया और घाटी से लुढ़कते हुए ऑटो पर आ गिरा.

इसे भी पढ़ें - स्कूल टीचर को कई दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, जब पैसे दे-देकर परेशान हो गईं, अपनी जान दे दी

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सीमेंट की कई बोरियां लोड थीं जो ऑटो पर ही आ गिरीं. इनके नीचे दबकर मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं.

sheet
ट्रक में लोड सीमेंट की सीट

घटना के बाद JCB मशीन की मदद से ट्रक के मलबे को हाईवे से हटाया गया. ट्रक ड्राइवर की जानकारी आना अभी बाकी है. पुलिस ने बताया कि घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. एडिशनल SP विवेक लाल ने कहा कि घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि घटना लापरवाही से हुई है या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण.

वीडियो: बिहार में रेप पीड़िता के यहां पहुंचे डॉक्टर की पेड़ से बांधकर पिटाई

Advertisement

Advertisement